
Madhya Pradesh Hindi News: मध्य प्रदेश के छतरपुर जिले में 19 वर्षीय युवती ने जहरीला पदार्थ खा लिया और इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. परिजनों ने मोहल्ले के एक युवक और पुलिस प्रशासन पर गंभीर लापरवाही के आरोप लगाए हैं. युवती 12वीं की छात्रा थी, जो ओरछा रोड थाना क्षेत्र में अपने परिवार के साथ किराए के मकान में रहती थी. उसके पिता मजदूरी करते हैं और उनका एक बेटा 100 प्रतिशत विकलांग है.
परिजनों के अनुसार, युवती को पिछले तीन वर्षों से मोहल्ले का युवक अरुण सेन परेशान कर रहा है और स्कूल आते-जाते समय उससे छेड़छाड़ करता था. वह कई तीन साल से मानसिक प्रताड़ना झेल रही थी.
पढ़ाई छुड़वानी पड़ी, पुलिस ने नहीं की कार्रवाई
पिता ने बताया कि अरुण सेन की लगातार छेड़छाड़ और उत्पीड़न के कारण युवती को पढ़ाई भी बीच में छोड़नी पड़ी थी. परिजनों ने इस संबंध में थाने में शिकायत की थी, लेकिन पुलिस ने दबाव बनाकर समझौता करवा दिया और मामले को बंद कर दिया. इसके बाद युवक और अधिक परेशान करने लगा.
सीएम हेल्पलाइन में की थी शिकायत, फिर भी नहीं मिली मदद
परिजनों के मुताबिक, साक्षी ने मुख्यमंत्री हेल्पलाइन 181 पर भी शिकायत दर्ज करवाई थी, लेकिन पुलिस ने जबरन मोबाइल लेकर शिकायत वापस करवाई और फिर से समझौता करा दिया. परिजनों का आरोप है कि अगर समय रहते कार्रवाई होती तो बेटी की जान बच सकती थी.
ये भी पढ़ें- तीन सगे भाइयों ने साथी संग किया युवती का गैंगरेप, पुलिस ने कोरबा से आरोपियों को दबोचा
इलाज के कुछ घंटों में ही तोड़ा दम
चचेरे भाई ने बताया कि बीती रात युवती ने चूहा मार दवा खा ली थी, जिसके बाद उसे उल्टियां होने लगीं. रात करीब 10:30 बजे उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया, लेकिन इलाज के दौरान सुबह 3:30 बजे उसकी मौत हो गई.
ओरछा रोड थाना प्रभारी दीपक यादव ने बताया कि मृतका का पोस्टमॉर्टम कराया जा रहा है. रिपोर्ट आने के बाद मामले की विस्तृत जांच की जाएगी.