Gambling: जुए में पत्नी को दांव पर लगाने वाला पति हुआ गिरफ्तार, पति-पत्नी के रिश्ते को किया था शर्मसार

Gambling Addiction Story: धार जिले के कानवन थाना क्षेत्र से मानवता को शर्मसार कर देने वाला मामला सामने आया था, जिसमें एक पति ने जुए के कर्ज के बदले अपनी पत्नी को ही दोस्त के हवाले कर दिया.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins

Gambling Addiction Stories: मध्य प्रदेश के धार से पति-पत्नी के रिश्ते को शर्मसार करने वाली घटना में धार की कानवन पुलिस ने अहम कार्रवाई की है. जुए की लत में अंधा एक पति ने अपनी ही पत्नी को कर्ज चुकाने के लिए दोस्त को सौंप दिया था. घटना के खुलासे के बाद अब आरोपी पति कानून की गिरफ्त में है.

दरअसल, धार जिले के कानवन थाना क्षेत्र से मानवता को शर्मसार कर देने वाला मामला सामने आया था, जिसमें एक पति ने जुए के कर्ज के बदले अपनी पत्नी को ही दोस्त के हवाले कर दिया. आरोपी पति योगेश ने अपनी पत्नी को दिल्ली ले जाकर अपने दोस्त अभिमन्यु के सामने पेश कर दिया, जहां दोस्त ने महिला का शारीरिक शोषण किया.

महिला ने  हिम्मत जुटाकर उठाई आवाज़

इस अमानवीय घटना के खिलाफ महिला ने हिम्मत जुटाकर आवाज़ उठाते हुए इंदौर महिला थाना में शिकायत दर्ज करा दी. यहां यह मामला जीरो में दर्ज कर कानवन थाना धार को ट्रांसफर कर दिया किया. इस मामले में जांच के बाद गंभीर धाराओं में एफआईआर दर्ज करने के साथ ही कानवन पुलिस ने तेजी से कार्रवाई करते हुए आरोपी पति योगेश को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि उसका दोस्त अभिमन्यु अब भी फरार है.

दोस्त की तलाश में भी पुलिस का सर्च ऑपरेशन

पुलिस ने आरोपी दोस्त की गिरफ्तारी के लिए सर्च ऑपरेशन शुरू कर दिया है. इस मामले में पुलिस ने धारा 498A, 366, 376 और 377 जैसी गंभीर धाराओं में केस दर्ज किया है. वहीं, इस पूरे मामले में ASP धार गीतेश कुमार गर्ग ने बताया कि महिला की शिकायत के आधार पर आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जा रही है. आरोपी पति को गिरफ्तार कर लिया गया है, दूसरे आरोपी को भी जल्द गिरफ्त कर लिया जाएगा.

Advertisement

यह भी पढ़ें- ट्रेनिंग के दौरान आर्मी फायर रेंज में जवान के सिर पर गिरा डमी बम, हादसे में जवान की मौके पर हुई मौत

इस घटना ने एक बड़ा सवाल खड़ा कर दिया है, क्या रिश्तों की गरिमा जुए की लत से भी सस्ती हो गई है? और क्या ऐसे अपराधों पर त्वरित न्याय सुनिश्चित हो पाएगा? हालांकि, दूसरी ओर पीड़िता की हिम्मत और पुलिस की तत्परता से यह मामला अब कानून के दायरे में है, लेकिन जब तक आरोपी दोस्त गिरफ्तार में  नहीं आता है और न्याय नहीं होता है, तो ये सवाल बना रहेगा.

Advertisement

यह भी पढ़ें- MP News: हे भगवान! यहां मैडम शराब पीकर आती हैं स्कूल, बच्चों के भविष्य का क्या होगा?