Baba Mahakal : उज्जैन के महाकालेश्वर मंदिर में हर दिन हजारों भक्त बाबा महाकाल के दर्शन करने आते हैं. इसी कड़ी में बुधवार सुबह फिल्म "गदर 2" के अभिनेता उत्कर्ष शर्मा ने भी बाबा महाकाल के दर्शन किए. उन्होंने भस्म आरती में शामिल होकर बाबा का आशीर्वाद लिया और मंदिर की व्यवस्थाओं की जमकर तारीफ की. जानकारी के मुताबिक, उत्कर्ष शर्मा सुबह-सुबह उज्जैन पहुंचे. वे सीधे महाकालेश्वर मंदिर गए और भस्म आरती में शामिल हुए. नंदी हॉल में बैठकर उन्होंने बाबा महाकाल की आरती देखी. बाद में उन्होंने गर्भगृह में चांदी द्वार से पूजा की.
भक्ति में डूबे नजर आए उत्कर्ष
भस्म आरती के बाद उत्कर्ष ने कहा,
पुजारियों ने करवाई पूजा-अर्चना
महाकाल मंदिर में अभिनेता उत्कर्ष शर्मा का पूजन महेश पुजारी, पीयूष चतुर्वेदी और विपुल चतुर्वेदी ने करवाया. इस दौरान उन्होंने मंदिर की दर्शन व्यवस्था की प्रशंसा की. उत्कर्ष ने अपने अनुभव साझा करते हुए लोगों से कहा, "महाकालेश्वर मंदिर विश्व प्रसिद्ध है. यहां आकर जो सुकून और आशीर्वाद मिलता है वो कहीं और नहीं मिलता. सभी को एक बार उज्जैन आकर बाबा महाकाल के दर्शन और भस्म आरती का अनुभव करना चाहिए."
कौन हैं एक्टर उत्कर्ष शर्मा?
बता दें कि उत्कर्ष शर्मा फिल्म निर्देशक अनिल शर्मा के बेटे हैं. इनका जन्म 22 मई 1994 को मुंबई में हुआ. उन्होंने अपने फिल्मी करियर की शुरुआत 2001 में फिल्म "गदर: एक प्रेम कथा" से की थी. इस फिल्म में उन्होंने सनी देओल और अमीषा पटेल के बेटे का किरदार निभाया था. साथ ही उन्होंने "जीनियस" फिल्म में मुख्य भूमिका निभाई. हाल ही में "गदर 2: द कथा कंटीन्यूज" में उन्होंने अहम रोल किया है.
ये भी पढ़ें :
"आज मैं जो भी हूं, बाबा की कृपा से..." मनोज मुंतशिर ने 25 साल बाद किए महाकाल के दर्शन