Gada Dhan Fraud: घर में गड़े धन का लालच देकर ठगी; टीकमगढ़ में महिला को लगाया इतने रुपयों का चूना

Gada Dhan: ठगों ने पहले से लोहे के बिस्किटों पर पीतल का रंग लगाकर मिट्टी में दबा दिया और फिर निकालकर एक पोटली में बांधकर महिला को दे दिया. ठग ने कहा कि इन बिस्किटों को 13 दिन तक पूजा करो और मत खोलो.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
Gada Dhan Fraud: घर में गड़ा धन का लालच देकर ठगी; टीकमगढ़ में महिला को लगाया इतने रुपयों का चूना

Gada Dhan Fraud Case: टीकमगढ़ (Tikamgarh) जिले के गड़ाघाट की रहने बाली गुड्डी बाई नाम की महिला को उसके घर में सोने के बिस्किट गड़े होने का लालच देकर महिला से ठगी कर 70 हजार रुपये की जालसाजी की गई. पीड़ित महिला और उसके परिजनों द्वारा ठग किशोरी अहिरवार को पकडकर देहात थाना पुलिस (Dehat Thana Police) के हवाले कर दिया गया. टीकमगढ़ अनुभाग के एसडीओपी राहुल कटरे ने बताया कि महिला की शिकायत पर किशोरी अहिरवार निवासी पातरखेरा और उसके एक साथी को गिरफ्तार कर लिया गया है. जांच के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी.

कैसे रची गई ठगी की साजिश

गुड्डी बाई ने पुलिस को बताया कि किशोरी अहिरवार नाम का व्यक्ति उसके ससुर की दवाई करने आया था. इसी दौरान उसने महिला को बताया कि उसके घर में दफिना (गड़ा हुआ धन) दबा है, जिसमें सोने के बिस्किट हैं. उसने कहा कि खुदाई करवा लो, तुम करोड़पति बन जाओगी. लालच में आकर महिला ने खुदाई करवाई.

ठगों ने पहले से लोहे के बिस्किटों पर पीतल का रंग लगाकर मिट्टी में दबा दिया और फिर निकालकर एक पोटली में बांधकर महिला को दे दिया. ठग ने कहा कि इन बिस्किटों को 13 दिन तक पूजा करो और मत खोलो. इसी बहाने उसने दो किस्तों में 70 हजार रुपये वसूल लिए.

सच्चाई सामने आते ही हंगामा

13 दिन बाद जब परिवार ने पोटली खोली तो उसमें लोहे के बिस्किट निकले. इसके बाद परिजनों ने आरोपी को पकड़ लिया, जमकर धुनाई की और फिर पुलिस को सौंप दिया.

Advertisement

यह भी पढ़ें : Ladli Behna Protest: विवादित बयान पर महिला कांग्रेस का बवाल; BJP मंत्री के खिलाफ लाडली बहनों ने खोला मोर्चा

यह भी पढ़ें : MP Politics: इंदौर में IIT-IIM; कैलाश विजयवर्गीय ने दिग्विजय सिंह की तारीफ में सुनाया किस्सा, मिला ये जवाब

Advertisement

यह भी पढ़ें : MP में ग्रीन सिटी बनेंगी; PM आवास में हमें बेस्ट परफॉर्मिंग अवार्ड, कैलाश विजयवर्गीय ने 2047 का विजन

यह भी पढ़ें : Epstein Files Case: एपस्टीन फाइलों की 70 नई तस्वीरें जारी; बिल गेट्स समेत ये दिखे, ट्रंप प्रशासन पर प्रेशर

Advertisement
Topics mentioned in this article