FSSAI के इस अभियान में गुना ने देश में अपना बढ़ाया मान, पहले पायदान में बनाई जगह!

MP News : गुना को लेकर एक अच्छी खबर है.  (FSSAI) नई दिल्‍ली द्वारा चलाए जा रहे 'ईट राइट चैलेंज फॉर डिस्ट्रिक्ट फेज-4' में गुना देश और प्रदेश में पहले स्थान पर अपनी जगह बनाई है. 

विज्ञापन
Read Time: 2 mins

Eat Right Challenge for Districts Phase 4 : मध्य प्रदेश के गुना जिले ने अपना और प्रदेश का मान देश में बढ़ाया है. गुना का ये मान बढ़ा है,  ‘ईट राइट चैलेंज फॉर डिस्ट्रिक्ट फेज-4' के अंतर्गत चलाए गए एक अभियान में. दरअसल, आम नागरिकों को गुणवत्तापूर्ण और हेल्दी खाद्य पदार्थ उपलब्‍ध कराने, खाद्य कारोबार कर्ताओं को प्रशिक्षित करने एवं उनके खाद्य प्रतिष्ठानों को मानकों के अनुरूप विकसित करने के उद्देश्य से भारतीय खाद्य सुरक्षा एवं मानक प्राधिकरण (FSSAI) नई दिल्‍ली ने एक अभियान चलाया था. इस अभियान के अंतर्गत गुना ने देश और प्रदेश में पहले स्थान पर जगह बनाई है.

ऐसे मिली मुहिम में सफलता

जिला कलेक्टर किशोर कुमार कन्‍याल, अपर कलेक्टर अखिलेश जैन के निर्देशन में इस अभियान को जिले में पूर्ण रूप से सफल किया गया है.  खाद्य सुरक्षा प्रशासन विभाग, गुना की टीम द्वारा जिले में ईट राइट चैलेंज गतिविधियां आयोजित करवा कर गुना को इस सफलता तक पहुंचाया है.

जानें कब से कबतक चला ये अभियान 

ईट राइट चैलेंज फॉर डिस्ट्रिक्‍टस फेज-4 के अंतर्गत FSSAI  द्वारा देश भर में विभिन्न ईट राइट गतिविधियां 1 जुलाई 2024 से प्रारंभ होकर 31 मार्च 2025  संचालित की जा रही हैं.  गतिविधियों के अंतर्गत विभिन्न गतिविधियां जैसे खाद्य व्यापारियों का लाइसेंस का, पंजीयन, लीगल,सैंपलिंग, निरीक्षण ड्राइव, विभिन्न खाद्य संस्‍थानों का बेंचमार्किंग, सर्टिफिकेशन, फूड बिजनेस का प्रशिक्षण और क्षमता विकास, चेंजिंग फूड इन्वायरॉन्मेंट किया जाना निर्धारित है.

ऐसे लक्ष्य हासिल किया

साथ ही जिले के खाद्य कारोबार कर्ताओं की फॉस्‍टेक ट्रेनिंग एवं क्षमता विकास, खाद्य प्रतिष्ठानों का निरीक्षण, लीगल एवं सर्विलांश सैंम्‍पलिंग ड्राइव, फूड का लायसेंस एवं पंजीयन एवं फूड फोर्टिफिकेशन एवं नुक्कड़ नाटक द्वारा प्रचार प्रसार आदि गतिविधियां समय सीमा में पूरी करते हुए निर्धारित लक्ष्य हासिल किया.

Advertisement

ये भी पढ़ें- 'ऑपरेशन त्रिनेत्रम' में मिली बड़ी सफलता, पांच लाख कीमत की 10 बाइकों के साथ चार आरोपी गिरफ्तार

ये भी पढ़ें- Surguja News: कभी 360 तालाबों का था सिर पर ताज! अब पहचान बचाने की जद्दोजहद कर रहा लखनपुर

Topics mentioned in this article