छात्रों के हाथों में आज आएगी खुशियों की चाबी, CM मोहन 7832 टॉपर्स के खातों में ट्रांसफर करेंगे स्कूटी की राशि

Scooty Money Transfer: मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव 11 सितम्बर गुरुवार को भोपाल के कुशाभाऊ ठाकरे इंटरनेशनल कन्वेंशन सेंटर में आयोजित कार्यक्रम में शासकीय हायर सेकेंडरी स्कूलों की 12वीं क्लास में प्रथम श्रेणी में उत्तीर्ण 7832 छात्र-छात्राओं के खाते में ऑनलाइन ई-स्कूटी की राशि ट्रांसफर करेंगे.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
CM DR. MOHAN YADAV WILL TRANSFER TODAY,SCOOTY AMOUNT TO 7832 STUDENTS OF 12TH CLASS (Symbolic Image)

Free Scooty Distribution Scheme: मध्य प्रदेश सीएम डॉ. मोहन यादव आज 12वीं क्लास में प्रथम श्रेणी में पास हुए 7832 छात्र-छात्राओं के हाथों में स्कूटी की चाबी सौंपेंगे. निःशुल्क स्कूटी शासकीय हायर सेकेंडरी स्कूलों की छात्र-छात्राओं को दी जाएगी. सीएम स्कूटी प्रदाय योजनाके तहत छात्र-छात्राओं के खाते में ई-स्कूटी की राशि ऑनलाइन ट्रांसफर करेंगे. 

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव 11 सितम्बर गुरुवार को भोपाल के कुशाभाऊ ठाकरे इंटरनेशनल कन्वेंशन सेंटर में आयोजित कार्यक्रम में शासकीय हायर सेकेंडरी स्कूलों की 12वीं क्लास में प्रथम श्रेणी में उत्तीर्ण 7832 छात्र-छात्राओं के खाते में ऑनलाइन ई-स्कूटी की राशि ट्रांसफर करेंगे.

ये भी पढ़ें-रायपुर में तेजी से बढ़े ई-चालान स्कैम, ट्रैफिक पुलिस को करनी पड़ी ये अपील, जानें क्या है ई-चालान SCAM?

कुल 7,832 स्कूल टॉपर्स विद्यार्थियों को दी जाएगी ई- स्कूटी की राशि 

रिपोर्ट के मुताबिक कुशाभाई ठाकरे इंटरनेशनल कन्वेंश सेंटर मे आयोजित कार्यक्रम में मुख्यमंत्री मोहन निःशुल्क स्कूटी प्रदाय योजना के तहत शासकीय स्कूलों में 12वीं कक्षा में प्रथम स्थान पर आने वाले 7832 छात्र-छात्राओं के खाते में ई-स्कूटी की राशि ट्रांसफर करेंगे. इसी दौरान मुख्यमंत्री बच्चियों को सेनिटेशन हाईजीन की राशि सिंगल क्लिक से जारी करेंगे.

शासकीय स्कूलों के टॉपर छात्र-छात्राओं को मिलेगी खुशियों की चाबी

गौरतलब है बालिका विद्यालय की दशा में स्कूल की टॉपर एक बालिका , बालक विद्यालय होने की दशा में एक टॉपर बालक और को-एड स्कूल की एक टॉपर बालक और एक बालिका यानी एक स्कूल से दो विद्यार्थियों को स्कूटी प्रदान किए जाने का प्रावधान है. वर्ष 2024-25 के लिए 12वीं की परीक्षा में 7,832 स्कूल टॉपर्स विद्यार्थियों को स्कूटी राशि प्रदान की जानी है.

ये भी पढ़ें-Bulldozer Action: अब ड्रग माफिया शारिक मछली के हथाईखेड़ा डेम अनंतपुर में बने अवैध कॉलोनियों पर चलेगा बुलडोजर

निःशुल्क ई-स्कूटी योजना के अंतर्गत ऐसे छात्र-छात्राएं निः शुल्क ई-स्कूटी के पात्र होते हैं, जिन्होंने प्रदेश के स्कूल शिक्षा विभाग और जनजातीय कार्य विभाग के तहत संचालित शासकीय हायर सेकेण्डरी शाला में नियमित विद्यार्थी के रूप में12वीं कक्षा में टॉप किया हो.

ये भी पढ़ें-No Door House: छत्तीसगढ़ में है एक ऐसी बस्ती, जहां लोगों को चोरों का डर नहीं, घरों में नहीं लगाते हैं दरवाजा!

सेनिटेशन हाइजीन योजना के तहत सीएम ट्रांसफर करेंगे 61 करोड़ 

रिपोर्ट के मुताबिक शासकीय स्कूलों में प्रथम श्रेणी में उत्तीर्ण कुल 7832 छात्र-छात्राओं के खाते में ई-स्कूटी की राशि ट्रांसफर करने के साथ ही मुख्यमंत्री बालिकाओं को सेनिटेशन एवं हाईजीन योजना अंतर्गत कक्षा 7वीं से 12वीं की कुल 20 लाख 37 हजार 439 बालिकाओं को लगभग 61 करोड़ राशि ट्रांसफर करेंगे.

Advertisement

20000 से ज्यादा छात्राओं के खाते में ट्रासंफर होंगे 7 करोड़ स्टायपंड

उल्लेखनीय है कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय टाईप (IV) योजना अंतर्गत छात्रावासों में निवासरत बालिकाओं को टीएलएम और स्टायपंड के लिए प्रति बालिका 3400 रुपये प्रति वर्ष प्रदान की जाती है. मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव इसी कार्यक्रम में आज 20 हजार 100 बालिकाओं के बैंक खातों में 7 करोड़ रुपयों की स्टायपंड राशि भी ट्रांसफर करेंगे.

ये भी पढ़ें-हाईवे पर हाथ-पैर से बंधी मिली युवती, रेप के बाद फेंकने की आशंका, 24 घंटे बाद भी नहीं दर्ज हुआ FIR