SBI की इस ब्रांच में 63 लाख रुपये की साइबर ठगी, वलसाड से दो आरोपी अरेस्ट; ऐसे होता था फ्रॉड

Fraud in SBI Bank: इंदौर में स्टेट बैंक की शिकायत पर क्राइम ब्रांच ने साइबर फ्रॉड को लेकर केस दर्ज करवा है. ठगी का पूरा नेटवर्क पकड़ने के लिए क्राइम ब्रांच की एक टीम वलसाड गई थी, वहां से दो आरोपियों को पकड़ा गया है.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
Fraud in SBI Bank: इंदौर में बैंक फ्रॉड

Cyber ​​Fraud: इंदौर जिला कोर्ट परिसर स्थित स्टेट बैंक ऑफ इंडिया की शाखा में 63 लाख रुपए की साइबर ठगी का सनसनीखेज मामला सामने आया है. आरोपियों ने बैंक द्वारा पहले उपयोग किए जा चुके मोबाइल नंबर का दुरुपयोग कर यह फर्जीवाड़े को अंजाम दिया. मामले में इंदौर क्राइम ब्रांच ने गुजरात के वलसाड से दो आरोपियों साहिल और साजिद को गिरफ्तार किया है. दरअसल, बैंक द्वारा ओटीपी और अन्य सेवाओं के लिए जिस मोबाइल नंबर का पहले इस्तेमाल होता था, उसे बाद में बंद कर दिया गया था. लेकिन आरोपियों ने उस पुराने नंबर को दोबारा अपने नाम पर एक्टिवेट करवा लिया और उसी नंबर से पेटीएम अकाउंट लिंक कर बैंक खाते से रुपए निकालने शुरू कर दिए.

ऐसे उड़ा थे पैसे?

आरोपी हर दिन करीब 1 लाख रुपये खाते से निकालते रहे और इस तरह कुल 63 लाख रुपये उड़ा लिए. बैंक अधिकारियों को इसकी भनक तब लगी जब लगातार ट्रांजेक्शन की जानकारी मिलने लगी. बैंक की ओर से क्राइम ब्रांच में शिकायत दर्ज कराई गई, जिसके बाद जांच शुरू की गई.

जिला कोर्ट के कई खाते एसबीआई की इसी शाखा में संचालित होते हैं. हाल ही में एक एडीजे कोर्ट के खाते से कोर्ट वाउचर के माध्यम से 6 लाख 50 हजार रुपए का भुगतान होना था, लेकिन खाते में पर्याप्त राशि नहीं होने का मैसेज मिला. वहीं जब खाता जांचा गया तो पता चला कि मार्च 2025 से 11 जून 2025 के बीच कोर्ट के खाते से करीब 64 लाख रुपए यूपीआई ट्रांजैक्शन के जरिए निकाले जा चुके हैं. यह पूरी राशि गुजरात के वलसाड में एक बैंक खाते में ट्रांसफर की गई है.

ऐसे पकड़े गए आरोपी

साइबर टेक्नोलॉजी की मदद से टीम ने दोनों आरोपियों साहिल और साजिद की पहचान कर वलसाड से उन्हें गिरफ्तार किया. फिलहाल दोनों से पूछताछ जारी है, जिसमें यह पता लगाने की कोशिश की जा रही है कि इस ठगी में और कौन-कौन लोग शामिल हैं और रुपए का इस्तेमाल कहां-कहां किया गया.

Advertisement

यह भी पढ़ें : MP में एक शहर बन जाएगा इतिहास! जमींदोज होंगे 22 हजार घर, 50 हजार लोग होंगे विस्थापित

यह भी पढ़ें : MP कांग्रेस लाडली बहनों के लिए जाएगी कोर्ट; PCC चीफ ने कहा- सरकार को अब न्यायालय में भी देना होगा जवाब!

Advertisement

यह भी पढ़ें : ENG vs IND: इंग्लैंड में भारत का 'टेस्ट', इन खिलाड़ियों पर रहेगी नजर, जानिए हर मैच की डीटेल्स

यह भी पढ़ें : CG News: झारखंड शराब घोटाले मामले में छत्तीसगढ़ के बिजनेसमैन को रायपुर से किया गया अरेस्ट, ACB का एक्शन

Advertisement
Topics mentioned in this article