Mahakal के नाम पर ठगी, श्रद्धालुओं को ऐसे फंसाया, इनको हुई जेल, कर्मचारी किए गए सस्पेंड

Mahakal Mandir Ujjian: महाकाल मंदिर में उज्जैन के कलेक्टर नीरज सिंह ने यूपी और गुजरात के 10 लोगों के साथ दर्शन के नाम पर ठगी कर रहे मंदिर के पुरोहित प्रतिनिधि और एक अन्य को पैसे लेते हुए रंगे हाथ पकड़ा है. कलेक्टर ने सभी भक्तों समेत दोनों आरोपियों को महाकाल थाने भिजवा दिया.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins

Mahakal Darshan Mahakaleshwar Temple Ujjain: महाकालेश्वर मंदिर (Mahakal Mandir Darshan) दर्शन व्यवस्था सुधारने के लिए प्रशासन लगातार प्रयास कर रहा है. लेकिन मंदिर से जुड़े लोग ही लालच के चलते धांधली करने में लगे हैं. ऐसा ही मामला गुरूवार को भस्म आरती (Bhasma Aarti) में फिर सामने आया. जिसमें कलेक्टर (Ujjain Collector) नीरज सिंह ने यूपी और गुजरात के 10 लोगों को दर्शन के नाम पर ठग रहे मंदिर के पुरोहित प्रतिनिधि सहित दो लोगों को पैसे लेते हुए पकड़ा. कलेक्टर नीरज सिंह प्रतिदिन की तरह गुरूवार तड़के दर्शन करने महाकाल मंदिर पहुंचे थे. उन्होंने नंदी हॉल में यूपी और अहमदाबाद के 10 श्रद्धालु को देख पूछा कि वह नंदी हॉल तक कैसे पहुंचे? श्रद्धालुओं ने बताया कि पुरोहित प्रतिनिधि राजेश भट्ट और एक अन्य व्यक्ति ने प्रति व्यक्ति 11 सौ रुपए लेकर भगवान महाकाल को जल अर्पित करने का वादा कर लाए हैं. जानकारी मिलते ही कलेक्टर ने सभी भक्तों समेत दोनों आरोपी और एडीएम, एसडीएम, तहसीलदार, मंदिर प्रशासक सहित सभी 10 फरियादियों को आवेदन देने के लिए भेज दिया. एडीएम अनुकूल जैन ने बताया कि डीएम सर ने दो लोगो को पकड़ा था. फरियादी से बयान लिए जा रहे हैं. इसके बाद कारवाई हुई.

श्रद्धालुओं से ऐसे की गई ठगी

श्रद्धालुओं ने बताया कि वह सामान्य दर्शन करने जा रहे थे. इस दौरान राजेश और उसका साथी मिला. उनसे मंदिर में जल चढ़ाने का पूछा तो भट्ट और उसके साथी ने कहा कि 1100 रुपए प्रति व्यक्ति देने पर सभी श्रद्धालुओं को जल चढ़ावा देंगे. इसके बाद यूपी के मनोज कुमार और संजू देवी समेत पांच श्रद्धालुओं से पुरोहित प्रतिनिधि भट्ट ने 6 हजार 6 सौ रुपए ओर अहमदाबाद की जिनल बेन और योगेश सहित एक अन्य से 2200 रुपए में जल अर्पित करवाने का सौदा किया.

Advertisement

कलेक्टर का एक्शन

कलेक्टर नीरज सिंह ने कहा दर्शन के दौरान कुछ भक्त नंदी हॉल में दर्शन करते दिखे. पूछताछ में पता चला कि इन्हें पुरोहित प्रतिनिधि राजेश भट्ट और उनका एक सहयोगी 1100 रुपए प्रति व्यक्ति के हिसाब से लेकर आया है. मामले की जानकारी लगते ही महाकाल थाने भिजवा दिया. वहीं यूपी अहमदाबाद के 10 श्रद्धालुओं से जल अर्पित करने के मामले में बड़ी करवाई देखने को मिली. रुपये लेने वाले पुरोहित प्रतिनिधि राजेश भट्ट, पुरोहित अजय उर्फ पप्पू शर्मा ,कृणाल शर्मा  को जेल भेजा गया जबकि चार कर्मचारी  विकास, संदीप कन्हैया ओर करण को सस्पेंड किया गया है.

Advertisement

यह भी पढ़ें : Mahakaal Prasad: महाकाल लड्‌डू प्रसाद पैकेट का नया डिजाइन, मंदिर व ॐ का प्रतीक हटा, जानिए पूरा मामला

Advertisement

यह भी पढ़ें : ED की इंदौर में छापेमारी, फर्जी निकली कंपनी, केस दर्ज, जानिए पूरा मामला

यह भी पढ़ें : Super Specialty Hospital: रीवा में एक दिन में दो सफल किडनी ट्रांसप्लांट, डिप्टी ने कहा- ऐतिहासिक उपलब्धि

यह भी पढ़ें : Fake Degree: फर्जी डिग्री वाले टीचर ने खुद कर लिया प्रमोशन, ऐसे हुआ खुलासा, स्कूल समिति ने लिया एक्शन