विज्ञापन

मऊगंज के इस गांव में पसरा मातम, एक ही घर से उठी चार अर्थियां; एक हादसे ने लील ली पूरी पीढ़ी

मध्य प्रदेश के मऊगंज जिले में स्थित एक गांव शोक में डूब गया, जब एक ही घर से चार अर्थियां उठीं. एक हादसे ही पूरे परिवार को खत्म कर दिया.

मऊगंज के इस गांव में पसरा मातम, एक ही घर से उठी चार अर्थियां; एक हादसे ने लील ली पूरी पीढ़ी

Mauganj Hindi News: गंगा स्नान से लौटते वक्त हुए भीषण सड़क हादसे (Road Accident) ने भमरा गांव को गहरे शोक में डुबो दिया है. यह हादसा सिर्फ सात जिंदगियों का अंत नहीं था, बल्कि एक पूरे परिवार और गांव की उम्मीदों का भी अंत बन गया. 5 जून की सुबह सोहागी पहाड़ के पास उस वक्त चीख-पुकार मच गई, जब श्रद्धालुओं से भरे एक ऑटो पर सीमेंट शीट लदा ट्रेलर पलट गया. इस दर्दनाक हादसे में एक ही परिवार के चार सदस्यों (Four Family Member Death) सहित सात लोगों की मौत हो गई.

मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के मऊगंज जिले में स्थित भमरा गांव में 6 जून को जब रामजीत जायसवाल, उनकी पत्नी पिंकी, 10 वर्षीय बेटा शिवम और बुजुर्ग पिता हीरालाल की चिताएं एक साथ जलीं तो पूरा गांव सिसक उठा. बड़ी संख्या में लोग अंतिम यात्रा में शामिल हुए. चार अर्थियों का एक साथ उठना, एक साथ अग्नि संस्कार होना, यह मंजर इतना मार्मिक था कि हर आंख नम हो गई.

चाट-फुल्की का करते थे काम

रामजीत जायसवाल पेशे से चाट-फुल्की विक्रेता थे और उमरिया में रहकर रोजी-रोटी चलाते थे. हाल ही में उन्होंने एक ऑटो खरीदा था, जिससे वे व्यापार का सामान लाते-ले जाते थे. 3 जून को वे अपने परिवार सहित गांव लौटे थे और 4-5 जून की रात प्रयागराज गंगा स्नान के लिए निकले थे. दुर्भाग्यवश, लौटते वक्त ट्रेलर के पलटने से उनकी जीवन यात्रा यहीं समाप्त हो गई.

तीन लोग हादसे में हुए घायल

इस हादसे में तीन अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हैं और उनका इलाज जारी है. मृतकों के शवों का पोस्टमॉर्टम रीवा में किया गया, जिसके बाद 6 जून को दोपहर अंतिम संस्कार संपन्न हुआ. पूर्व विधायक सुखेन्द्र सिंह बन्ना सहित अनेक जनप्रतिनिधियों और ग्रामीणों ने पहुंचकर श्रद्धांजलि दी.

ये भी पढ़ें- गालीगलौज करने पर महिला ने शराबी को पीटा, बचाव में आई पत्नी; फिर जो हुआ उसे देखने लग गई भीड़

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close