14 लाख का लहंगा... पूर्व आरक्षक सौरभ शर्मा की पत्नी की शॉपिंग लिस्ट देखकर अधिकारी रह गए दंग

Saurabh Sharma Case: भोपाल में मेंडोरी के जंगल में चेतन सिंह गौर की इनोवा कार में मिले 52 किलो गोल्ड और 11 करोड़ कैश की जांच आयकर विभाग ने शुरू कर दी है. वहीं 19 दिसंबर को लोकायुक्त और आयकर विभाग के छापों में सौरभ शर्मा के ठिकानों से 235 किलो चांदी सहित कुल 8 करोड़ की नकदी और आभूषण मिले थे.

विज्ञापन
Read Time: 4 mins

Bhopal Saurabh Sharma Case: आयकर विभाग (Income Tax Department) ने परिवहन विभाग के पूर्व आरक्षक (Former RTO Constable) सौरभ शर्मा (Saurabh Sharma) की पत्नी दिव्या तिवारी के मामलों की भी जांच शुरू कर रही है. आयकर विभाग के हाथ सौरभ के करीबी के माध्यम से जो दस्तावेज और जानकारियां लगी हैं, वो बेहद चौंकाने वाली हैं. सौरभ की पत्नी दिव्या तिवारी एक मामूली कर दाता की तरह मामूली कमाई का आयकर दाखिल किया करती थी. उनके अलग-अलग खातों में लाखों करोड़ों रुपए के ट्रांजैक्शन होते थे. लंबे चौड़े ट्रांजैक्शन को लेकर आयकर विभाग ने उन्हें पूर्व में एक नोटिस भी दिया था, जिसे उन्होंने अपने चार्टर्ड अकाउंटेंट के माध्यम से मामला सेटल कर दिया. उस वक्त आयकर विभाग को भी अंदेशा नहीं था कि मामला भविष्य में चलकर इतना बड़ा निकल जाएगा.

अब क्या खुलासा हुआ?

अब विभाग को सौरभ के दोस्त चेतन सिंह गौर के माध्यम से जो दस्तावेज मिले हैं, उसको देख विभाग की आंखें फटी रह गई. सौरभ की पत्नी दिव्या अपनी चार महिला मित्रों के साथ अक्टूबर माह में शॉपिंग के लिए अहमदाबाद गई थी. ये यात्रा सिर्फ भोपाल में होने वाले एक बड़े गरबे के आयोजन की खरीदारी से जुड़ी थी. हवाई सफर को मिलाकर दिव्य ने तकरीबन 25 लाख रूपये की शॉपिंग अपनी दोस्तों को करवाई, जिसमें खुद दिव्या ने 14 लाख रुपए सिर्फ गरबे के लिए लहंगा खरीदा और आर्टिफिशियल स्टोन इंपोर्टेड ज्वेलरी ली.

उनकी तीन मित्र सरकारी विभागों में लेक्चरर के तौर पर मोटिवेशनल स्पीकर की तरह बुलाई जाती हैं. जिनकी जानकारी भी विभाग को चेतन के माध्यम से लगी है. इस टूर पर सौरभ की पत्नी दोस्तो के साथ चेतन भी गया था.

इस यात्रा से जुड़े कई राज सौरभ के दोस्त ने खोले हैं. सौरभ के कई और काले कारोबार में उसकी पत्नी की अच्छे खासी साझेदारी की जानकारी विभाग को मिली है. भोपाल सौरभ अपनी पत्नी के लिए एक बड़े नामी स्कूल की भी स्थापना कर रहा था, जिसमें अपनी पत्नी और मां को उसने सामने रखा था. आयकर विभाग के एक अधिकारी ने नाम ना छापने की शर्त पर इस बात की पुष्टि की है. यही नहीं विभाग को ये भी जानकारी हाथ लगी है कि सौरभ की पत्नी के नाम से ही अलग अलग बैंकों में आध दर्जन से ज्यादा लॉकर हैं. उन्हें खोलने का का काम जनवरी के पहले सप्ताह से किया जाएगा.

ED ने कसा शिकंजा

सौरभ शर्मा से बेहिसाब संपत्ति मिलने के बाद जांच एजेंसियों ने उस पर शिकंजा कसना शुरू कर दिया है. इस मामले में प्रवर्तन निदेशालय (ED) की भी एंट्री हो गई है. ईडी ने सौरभ और उसके सहयोगी चेतन गौर के खिलाफ मनी लॉन्ड्रिंग का केस दर्ज कर लिया है. वहीं लोकायुक्त ने सौरभ शर्मा समेत 5 लोगों को समन जारी किया है.

Advertisement

यह भी पढ़ें : Scam In MP: गाड़ी से 52 किलो सोना, 200 किलो चांदी और 11 करोड़ कैश पर दिग्विजय ने पीएम को लिखा पत्र, बोले-लूट मची है, खूब लूटो खाओ

यह भी पढ़ें : Ken-Betwa Link: बीता दशक जल सुरक्षा... खजुराहो से PM मोदी ने दी ये सौगातें, जानिए भाषण में क्या कुछ कहा?

Advertisement

यह भी पढ़ें : Atal Bihari Vajpayee Jayanti: सुशासन दिवस पर जानिए अटल जी की कविताएं, विचार और उनके बारे में सबकुछ

यह भी पढ़ें : Dindori News: ऐसे कैसे बचेंगे अमृत सरोवर, भ्रष्टाचार ने सुखा दिया तालाब, अब हो रही खेती, उग गईं फसलें

Advertisement