विज्ञापन

कमाल हो गया! अशोकनगर में पहली बार किसी Dog को चढ़ाया Blood, सफल रहा 'गूगल' का ब्लड ट्रांसफ्यूजन

Blood Transfusion to Dog: अशोकनगर में पहली बार किसी डॉग ने दूसरे डॉग की जान ब्लड डोनेट करके बचाई है. आइए जानते हैं आखिर डॉग को ब्लड डोनेट करने की जरूर क्यों पड़ी? कैसे हुआ रक्त का इंतजाम?

कमाल हो गया! अशोकनगर में पहली बार किसी Dog को चढ़ाया Blood, सफल रहा 'गूगल' का ब्लड ट्रांसफ्यूजन
Blood Transfusion to Dog: अशोकनगर में पहली बार डॉग को चढ़ाया गया ब्लड

Blood Transfusion to Dog: अभी तक आपने इंसानों को ब्लड चढ़ते और ब्लड डोनेट (Blood Donate) करते हुए देखा होगा, लेकिन हम आपको एक ऐसा डॉग (Dog) के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसने एक डॉग की जान बचाने के लिए अपना ब्लड डोनेट किया. ये मामला अशोकनगर (Ashoknagar) का है, जहां सोनू रघुवंशी की फीमेल डॉग को अधिक ब्लीडिंग होने समस्या था. इस वजह से फीमेल डॉग के बच्चे पेट में ही खत्म हो गए थे, जिसके बाद उसका ऑपरेशन होना आवश्यक हो गया था. इस पर वेटनरी डॉक्टर शिवेंद्र अग्रवाल द्वारा ब्लड टेस्ट करने पर पाया गया कि डॉग में ब्लड की बहुत अधिक कमी है, जिसकी वजह से ऑपरेशन हो पाना या डॉग को जिंदा रख पाना संभव नहीं है. उसके बाद डॉक्टर ने सोनू रघुवंशी को जल्द से जल्द  3 यूनिट ब्लड की व्यवस्था करने के लिए कहा.

Blood Transfusion to Dog: डॉग को चढ़ाया गया ब्लड

Blood Transfusion to Dog: डॉग को चढ़ाया गया ब्लड

ऐसे हुई ब्लड की व्यवस्था

इसके बाद मेडिकल संचालक सोनू रघुवंशी द्वारा जिले में कार्यरत समाजसेवी प्रियेश शर्मा जो की लंबे समय से जिला अस्पताल में मरीजों को ब्लड उपलब्ध कराते आए हैं, उनसे संपर्क कर अपने डॉग के लिए ब्लड उपलब्ध कराने की बात बताई. इसके बाद प्रियेश शर्मा और थाना कोतवाली में पदस्थ आरक्षक हरेंद्र रघुवंशी और कृष्णा रघुवंशी जो कि Blood Help Group के शक्रिय सदस्य है, उनसे संपर्क किया. उन्होंने अपने डॉग (गूगल) को ब्लड डोनेट के लिए जिला पशु चिकित्सालय लेकर पहुंचे जहां पर डॉक्टर शिवेंद्र अग्रवाल एवं डॉक्टर तृप्ति लोधी द्वारा ब्लड को क्रॉस चेक कर सफल ब्लड ट्रांसफ्यूजन कराया. इससे पहले जिले मैं कभी किसी एनिमल को ब्लड नहीं चढ़ाया गया था.

Blood Transfusion to Dog: अशोकनगर में पहली बार डॉग को चढ़ाया गया ब्लड

Blood Transfusion to Dog: अशोकनगर में पहली बार डॉग को चढ़ाया गया ब्लड

ब्लड डोनेशन की अपील

प्रियेश शर्मा  द्वारा लोगों से अपील की गई की जब एक डॉग दूसरे डॉग की जान बचाने के लिए ब्लड डोनेट कर सकता है तो हम इंसान क्यों नहीं कर सकते हमें अधिक से अधिक जरूरतमंद लोगों को ब्लड डोनेट करना चाहिए.

यह भी पढ़ें : CSK vs DC: चेपॉक में चेन्नई vs दिल्ली की जंग! कौन किस पर भारी, पिच रिपोर्ट से Live मैच तक ऐसी है आंकड़ेबाजी

यह भी पढ़ें : PBKS vs RR: पंजाब vs राजस्थान की जंग, किसका पलड़ा भारी! पिच रिपोर्ट से Live मैच तक क्या कहते हैं आंकड़े

यह भी पढ़ें : Chaitra Navratri 2025 Day 8: अष्टमी के दिन करें मां महागौरी की पूजा, मंत्र से भोग तक सब जानिए यहां

यह भी पढ़ें : Indore: पत्नी को कैंची से मारा, फिर खुद बिल्ड़िंग से कूदकर दे दी जान, पति ने क्यों उठाया ऐसा कदम?

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close