Flood in MP: दमोह में बारिश से बिगड़े हालात, शहर की सड़कों पर चली नाव

Madhya Pradesh News: मध्य प्रदेश में भारी बारिश और बाढ़ से एक के बाद एक शहर के लोग परेशान हो रहे हैं. इसी कड़ी में शनिवार को दमोह शहर में एक बार फिर बारिश से हालात खराब हो चुके हैं. हालात ये है कि यहां की सड़कों पर नाव चलाए जा रहे हैं.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins

MP Flood News: मध्य प्रदेश में बाढ़ और बारिश का कहर थमता नजर नहीं आ रहा है. इसी कड़ी में भारी बारिश से दमोह शहर में हालात बेकाबू हो चुके हैं. दरअसल, दमोह शहर का एक हिस्सा ऐसा है, जहां पर जब भी तेज बारिश होती है, तो पानी भर जाता है. लोगों की गृहस्थी का सामान बह जाता है और मकान गिर जाते हैं.

लोग इस हद तक परेशान हो जाते हैं कि इलाके के हालात सुधारने के लिए यहां के लोग बार-बार आंदोलन भी करते हैं. एक दो नहीं, बल्कि दो दर्जन से अधिक बार यहां के लोग  आंदोलन और चक्का कर चुके हैं. इसके अलावा कई तरह से उनकी ओर से आंदोलन करने के बाद प्रशासन को नींद से जगाने का प्रयास किया कि बारिश के पहले ही उनके क्षेत्र के भी हालत सुधर जाएं, लेकिन वे चैन की नींद सोते रहे. इसकी वजह से एक बार फिर से लोगों के घरों में पानी भर गया है.

कलेक्टर ने मौके पर पहुंच किया रेस्क्यू

जब इलाके में पानी भर गया, तो दमोह कलेक्टर सुधीर कुमार कोचर को सूचना दी गई. सूचना पाते ही वह मौके पर पहुंचे. रक्षाबंधन के त्योहार के वक्त ऐसे हालात पैदा होने पर लोगों ने जमकर गुस्सा निकाला. हालांकि, लोगों को राहत पहुंचाने के लिए दमोह कलेक्टर सुधीर कुमार कोचर 4 फीट पानी में उतरकर लोगों के घर-घर जाकर समस्या को देखा. इसके साथ ही अधिकारियों को मौके पर बुलाया और जो लोग पानी में फंसे थे. इसके चलते उनका नाव से रेस्क्यू कराया गया. अब इन लोगों को उन्हें सुरक्षित स्थानों पर ले जाया गया. सर्वे के बाद मदद की बात भी कहीं जा रही है.

यह भी पढ़ें- 15 अगस्त के पहले दिल्ली में अवैध हथियारों का बड़ा जखीरा बरामद; MP के धार से सप्लाई, UP का सप्लायर अरेस्ट

Advertisement

हम आपको बता दें कि इसके पहले भी सर्वे हुआ था. कुछ मदद राशि भी जारी की गई थी. लेकिन हाल सुधारने को लेकर ठोस कदम नहीं उठाए गए. जिसकी वजह से अब बाढ़ के पानी से जनता एक बार फिर से परेशान है. हालात ये है कि पूरे इलाके में त्राहिमाम मचा हुआ है. हालात ये है कि शहर के बीचो-बीच नाव चल रही है. अधिकारी मौके पर बने हुए. 

यह भी पढ़ें- युवक खरीदकर लाया सिम, मोबाइल चालू होते ही आया  कोहली और एबी डिविलियर्स का कॉल, जानें फिर क्या हुआ?

Advertisement

Topics mentioned in this article