विज्ञापन

15 अगस्त के पहले दिल्ली में अवैध हथियारों का बड़ा जखीरा बरामद; MP के धार से सप्लाई, UP का सप्लायर अरेस्ट

STF Action: दक्षिणी पूर्वी दिल्ली के डीसीपी हेमंत तिवारी के मुताबिक पिछले कुछ समय से STF की टीम को सूचना मिल रही थी कि मध्य प्रदेश के धार ज़िले से हथियारों की खेप दिल्ली-एनसीआर में भेजी जा रही है. इसी कड़ी में एक महीने तक निगरानी और खुफिया इनपुट जुटाने के बाद इंस्पेक्टर शिवकुमार की टीम को पुख्ता खबर मिली थी.

15 अगस्त के पहले दिल्ली में अवैध हथियारों का बड़ा जखीरा बरामद; MP के धार से सप्लाई, UP का सप्लायर अरेस्ट
STF Action: 15 अगस्त के पहले दिल्ली में अवैध हथियारों का बड़ा जखीरा बरामद; MP के धार से सप्लाई, UP का सप्लायर अरेस्ट

STF Action in Delhi: दक्षिणी पूर्वी दिल्ली पुलिस की स्पेशल टास्क फोर्स ने स्वतंत्रता दिवस और त्योहारों से पहले बड़ी कार्रवाई करते हुए एक इंटर-स्टेट हथियार तस्करी गैंग के सक्रिय सदस्य को धर दबोचा. गिरफ्तार आरोपी का नाम अमित कुमार है, जो उत्तर प्रदेश के मिर्जापुर का रहने वाला है. पुलिस ने उसके पास से 10 सेमी-ऑटोमैटिक पिस्टल, 20  कारतूस और 17 मैगज़ीन बरामद की हैं. दक्षिणी पूर्वी दिल्ली के डीसीपी हेमंत तिवारी के मुताबिक पिछले कुछ समय से STF की टीम को सूचना मिल रही थी कि मध्य प्रदेश के धार ज़िले से हथियारों की खेप दिल्ली-एनसीआर में भेजी जा रही है. इसी कड़ी में एक महीने तक निगरानी और खुफिया इनपुट जुटाने के बाद इंस्पेक्टर शिवकुमार की टीम को पुख्ता खबर मिली कि आरोपी अमित कुमार जसोला में कॉन्टैक्ट से मिलने और हथियारों की सप्लाई करने आने वाला है.

STF को क्या मिला?

STF टीम ने मौके पर दबिश दी और आरोपी को एक बैग के साथ पकड़ लिया. तलाशी लेने पर बैग से हथियार और कारतूस बरामद हुए. अमित कुमार ने कबूल किया कि उसने यह हथियार मध्य प्रदेश के धार ज़िले के एक अवैध हथियार बनाने और सप्लाई करने वाले से लिए थे. वह पिछले दो साल में 150 से ज़्यादा पिस्टल दिल्ली-एनसीआर में बेच चुका है. उसने बताया कि वह एमपी से एक पिस्टल 12 से 15 हज़ार रुपए में खरीदता था और फिर इसे दिल्ली-एनसीआर के अपराधियों को 30 से 40 हज़ार रुपए में बेचता था.

अमित कुमार ग्रेजुएट है और उत्तर प्रदेश के भदोही ज़िले में एक निजी बैंक में रिकवरी एजेंट की नौकरी करता था. गांव के ही एक शख्स ने उसे इस गैरकानूनी धंधे में जल्दी पैसा कमाने के लालच में लगाया.

पहले वह एक कैरियर के रूप में काम करता था, लेकिन बाद में खुद का नेटवर्क बनाकर सप्लाई शुरू कर दी. पुलिस ने आरोपी के खिलाफ सरिता विहार थाने में मामला दर्ज किया है और गैंग के बाकी सदस्यों की तलाश जारी है.

यह भी पढ़ें : Har Ghar Tiranga 2025: हर घर तिरंगा अभियान 2025 को बनाएं जन-आंदोलन : CM मोहन यादव

यह भी पढ़ें : MP Bhulekh Portal: मध्यप्रदेश भूलेख पोर्टल जीआईएस 2.0 लॉन्च; जानिए नये वर्जन मिलेगी क्या सुविधाएं

यह भी पढ़ें : Surguja Royal Palace: सरगुजा राज घराने से पीतल का कीमती हाथी चोरी; CCTV में घटना कैद

यह भी पढ़ें : Maihar News: पुलिस का एक्शन; नाबालिग लड़कियों व लड़कों को रूम दिलाने का खेल, पॉक्सो एक्ट का मामला दर्ज

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close