विज्ञापन

भोपाल हवाई अड्डे पर इमरजेंसी लैंडिंग, दिल्ली से बेंगलुरु जा रहा था विमान

भोपाल हवाई अड्डे पर सोमवार रात 8:15 बजे एयर इंडिया के विमान की आपात लैंडिंग हुई. यह विमान दिल्ली से बेंगलुरु जा रहा था, लेकिन तकनीकी खराबी के कारण पायलट ने भोपाल में इमरजेंसी लैंडिंग कराने का फैसला किया.

भोपाल हवाई अड्डे पर इमरजेंसी लैंडिंग, दिल्ली से बेंगलुरु जा रहा था विमान

Flight Emergency at Bhopal Airport: मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल के राजा भोज एयरपोर्ट हवाई अड्डे (Raja Bhoj Airport) पर सोमवार को रात लगभग 8 बजे एयर इंडिया के विमान की आपात लैंडिंग हुई. एयर इंडिया का यात्री विमान  (AIC 2487, A320 नियो, VT-EXO) दिल्ली से बेंगलुरु जा रहा था. उड़ान के दौरान पायलट को तकनीकी दिक्कत महसूस हुई तो भोपाल हवाई अड्डे पर इमरजेंसी लैंडिंग करानी पड़ी. हालांकि लैंडिंग सफल रही और फ्लाइट की जांच की जाएगी, उसके बाद विमान फिर बेंगलुरु के लिए उड़ान भरेगा.

एयरपोर्ट अधिकारी ने बताया कि प्लेन के कार्गो होल्ड में चेतावनी मिलने के बाद फ्लाइट को भोपाल एयरपोर्ट डायवर्ट किया गया. अधिकारी ने कहा कि स्टैंडर्ड सेफ्टी प्रोसीजर को फॉलो (मानक सुरक्षा प्रक्रियाओं का पालन) करते हुए शाम 07:33  बजे पूरी इमरजेंसी घोषित की गई. कुछ मिनट बाद क्रू ने कन्फ़र्म किया कि चेतावनी हट गई है और सभी एयरक्राफ़्ट सिस्टम नॉर्मल हैं.

172 यात्री थे सवार

रात 8 बजे 172 यात्रियों के साथ विमान को सुरक्षित लैंड कराया. सभी ऑपरेशन नॉर्मल हैं. भोपाल एयरपोर्ट पर एयर ट्रैफ़िक कंट्रोल, एयरपोर्ट फ़ायर सर्विसेज़ और एयरलाइंस ने तुरंत डायवर्जन को हैंडल किया. एयरपोर्ट डायरेक्टर रामजी अवस्थी ने कहा कि ऑपरेशन पर कोई असर नहीं पड़ा.

ये भी पढ़ें- क्या आपको भी सपने में दिखते हैं भगवान, इसके पीछे छिपा है बड़ा संकेत

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close