विज्ञापन

Accident : एमपी में दो अलग-अलग सड़क हादसे में पांच युवकों की मौत, इंदौर में बोरिंग मशीन ने कुचला

Road Accident In Indore And Damoh : मध्य प्रदेश में सोमवार को दो अलग-अलग सड़क हादसे में पांच युवाओं की मौत हुई है. इंदौर में तीन और दमोह में दो युवाओं की जान गई है. मृतकों में एक नाबालिग भी शामिल है. जबकि दो घायलों का इलाज जारी है. 

Accident : एमपी में दो अलग-अलग सड़क हादसे में पांच युवकों की मौत, इंदौर में बोरिंग मशीन ने कुचला
(संकेतिक फोटो) मध्य प्रदेश के दमोह और इंदौर में हुए सड़क हादसों में पांच युवाओं की हुई मौत.

MP News In Hindi : मध्य प्रदेश में सोमवार को इंदौर और दमोह में हुए दो सड़क हादसे में पांच लोगों की मौत हो गई. इंदौर में तीन युवकों की मौत हुई है. मृतकों में एक 12 साल का नाबालिग भी है. यह हादसा  खुड़ैल थाना क्षेत्र का है.  बता दें,  शिवानी डबल चौकी के बीच बोरिंग मशीन और मोटर सायकल के बीच जोरदार टक्कर होने की वजह से यह हादसा हुआ है. बोरिंग मशीन ने बाइक सवार तीनों युवकों को बुरी से कुचला है. इस दौरान घटना स्थल पर लोगों की भीड़ जुट गई. तस्वीरें देख लोग विचलित हो गए. घटना स्थल पर सनाका खिच गया. तीनों मृतक रिश्तेदार हैं.  मृतकों का नाम विशाल (22), कुणाल (18) और सूर्यांश (12) है. 

दमोह में दो बाइक के बीच हुई आमने-सामने की टक्कर

दमोह जिले के बटियागढ़ ब्लॉक के रजपुरा थाना क्षेत्र में भी सड़क हादसा हुआ है. सादपुर के नीम खेड़ा तिराहे के पास दो मोटरसाइकिल आमने-सामने भिड़ गईं. इस दौरान दो युवाओं की घटना स्थल पर मौत हो गई. जबकि दो गंभीर रूप से घायल हैं, जिन्हें 108 की मदद से सीएचसी बटियागढ़ लाया गया. पुलिस जांच में जुटी है.

जिला अस्पताल दमोह रेफर किया 

जानकारी अनुसार, गोविंद पिता हनुमान ( 25) साल निवासी शेखपुरा थाना बटियागढ़, रूप सिंह पिता तीजई (23) साल निवासी कुमरवार थाना बटियागढ़ की घटना स्थल पर मौत हुई है.  जबिक तुलसी  (30)  निवासी शेखपुरा थाना बटियागढ़,वीरू (18) शेखपुरा थाना बटियागढ़ गंभीर रूप से घायल होने पर प्रथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल दमोह रेफर किया गया.

ये भी पढ़ें- एमपी में BJP ने  21 जिलों के जिलाध्यक्ष किए घोषित, जानें किस जिले में किसको मिली कमान

ये भी पढ़ें- वाह रे सिस्टम! जहां कोई आदिवासी मतदाता नहीं वहां दे दिया ST आरक्षण, कैसे चुनेंगे अपना सरपंच?

CG Top 10 News: B.Ed. सहायक शिक्षकों को मिला प्रियंका गांधी का साथ, पत्रकार मुकेश चंद्राकर को न्याय के लिए उठी आवाज

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close