राहत : नीमच के जंगल में लगी थी भयानक आग, 5 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद पाया गया काबू

Fire In  Forest : नीमच जिले अंतर्गत आने वाले एक गांव के जंगल में भीषण आग लग गई थी. लेकिन पांच घंटे की कड़ी मेहनत के बाद काबू पा लिया गया. करीब 5 से 6 हेक्टेयर जंगल आग से प्रभावित हुआ है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins

Neemuch :  मध्य प्रदेश के एक गांव के पास स्थित जंगल में आग लगी थी. अब ताजा अपडेट के मुताबिक आग पर काबू पा लिया गया है. मिली जानकारी के अनुसार,जिले के कुकडेश्वर थाना क्षेत्र अंतर्गत आने वाले टामोटी रोड पर बंजारी गांव के समीप जंगल में शुक्रवार दोपहर को भीषण आग लग गई, जिस इलाके में अफरा-तफरी मच गई. सूचना मनासा, रामपुरा, कुकड़ेश्वर और डीकेन नगर परिषद से दमकल की गाड़ियां मौके पर पहुंची. इसके अलावा आसपास के ग्रामीण इलाकों से आधा दर्जन से अधिक पानी के छोटे टैंकरों द्वारा आग पर काबू पाया गया. वहीं, सूचना मिलते ही वन विभाग के अधिकारी भी दल-बल के साथ मौके पर पहुंचे. करीब 5 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया.

यह धुआं कई किलोमीटर दूर तक दिखाई दिया

वहीं, आग के कारण आसपास के इलाके में धुआं फैल गया. यह धुआं कई किलोमीटर दूर तक दिखाई दिया. धुएं की वजह से कुछ देर तक यातायात भी प्रभावित रहा. आसपास के ग्रामीणों ने भी आग बुझाने में मदद की. दरअसल, तेज हवा के कारण भी आग तेजी से जंगल फैल गई, जिससे उस पर काबू पाने में काफी मशक्कत करना पड़ी. दोपहर करीब 1:00 बजे लगी यह आज शाम 6:00 बजे इस पर काबू पाया गया. फिर से आग न भड़क जाए इस आशंका के चलते फायर ब्रिगेड और वन विभाग के टीम मौके पर ही है.

Advertisement

ये भी पढ़ें-  खेती किसानी में बनाना चाहते हैं करियर, तो वनीला की खेती से आप भी बन सकते हैं करोड़पति, जानें कैसे?

Advertisement

8 से 10 हेक्टेयर क्षेत्र प्रभावित

मामले पर वन विभाग के जिला वन मंडल अधिकारी एस के आटोदे ने बताया कि फिलहाल आग पर काबू पा लिया गया. मौके पर अभी-भी वन विभाग की टीम दमकल की गाड़ियां मौजूद है. वहीं, जांच के बाद आग लगने के कारण का पता चलेगा. प्रारंभिक तौर पर कर्मचारियों ने 8 से 10 हेक्टेयर क्षेत्र प्रभावित होना बताया है. अभी आकलन करने के बाद सब स्थिति स्पष्ट होगी.

Advertisement

ये भी पढ़ें- मुरैना में 6 करोड़ रुपये से अधिक का गांजा जब्त, छिपाने के लिए 120 कट्टों पर चिपकाया था टेप

Topics mentioned in this article