भोपाल कमिश्नर कार्यालय में गुरुवार को आग लग गई, जिससे वहां अफरातफरी मच गई. आग लगने की वजह भी सामने आ गई है. जानकारी के अनुसार, विदिशा जिले के गंजबासौदा से एक बुजुर्ग कमिश्रर संजीव सिंह से मिलने आए थे. फरियाद लेकर पहुंचे बुजुर्ग ने हाथ में पकड़ी लाठी गुस्से से बिजली बोर्ड में मार दी, जिससे बिजली लाइन में शॉर्ट सर्किट हो गया. बिल्डिंग में कमिश्नर सहित कई बड़े आफिस भी हैं. हालांकि फायर ब्रिगेड ने आग पर कुछ ही देर में काबू पा लिया.
बुजुर्ग के डंडा मारने के बाद स्पार्किंग हुई थी और आग लग गई. मौके पर मौजूद कर्मचारियों ने आग बुझाई, जिसके बाद हालात काबू में आए.
लाइन में पहले लगने की थी जिद
जानकारी के अनुसार, बुजुर्ग विदिशा जिले के गंजबासौदा से कमिश्नर संजीव सिंह से मिलने पहुंचे थे, उनका तीसरा नंबर था, लेकिन वह पहले जाने की जिद करने लगे. जब उन्हें पहले नहीं जाने दिया गया तो गुस्से में उन्होंने बिजली के बॉक्स पर डंडे से वार कर दिया.
आग लगने के बाद अफसर ने चैंबर के अंदर बैठकर उनकी फरियाद सुनी, बुजुर्ग जमीन से जुड़े मामले को लेकर कमिश्नर से मिलने भोपाल पहुंचे थे, बताया जा रहा है कि वह मानसिक रूप से बीमार हैं.
ये भी पढ़ें- खतरनाक थे राजगढ़ से गिरफ्तार ISIS आतंकी कामरान के मंसूबे! IED बनाने का मिला सामान, देश को दहलाने की थी साजिश