fire in Diwali market Dhar: मध्य प्रदेश के धार जिले से दिवाली की रौनक के बीच एक चिंताजनक खबर सामने आई है. धार जिले के गंधवानी थाना क्षेत्र के गांव बिल्दा में लगे दिवाली हाट बाजार में पटाखों की एक दुकान में आग लग गई, जिससे बाजार में अफरा-तफरी मच गई. हादसा 17 अक्टूबर 2025 को शुक्रवार के दिन हुआ, जब हाट बाजार में दीपोत्सव की तैयारियों को लेकर चहल-पहल बनी हुई थी.
दोपहर के समय अचानक एक पटाखों की दुकान में आग लग गई, जिससे आस-पास की 10 से 12 दुकानें भी चपेट में आ गईं. दुकानदार अपनी-अपनी दुकानें छोड़कर जान बचाने के लिए भाग खड़े हुए. आग इतनी भीषण थी कि बाजार में चारों ओर धुएं का गुबार छा गया. पटाखे खुद-ब-खुद फूटने लगे, जिससे आग बुझाने में मुश्किलें और बढ़ गईं.
हादसे में दुकानकारों को लाखों रुपए का नुकसान
स्थानीय ग्रामीणों ने आग बुझाने की कोशिश की लेकिन लगातार फूटते पटाखों के कारण वे कामयाब नहीं हो सके. सूचना मिलने पर दमकल की गाड़ी मौके पर पहुंची और कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया. दुकानदारों का कहना है कि इस हादसे में उन्हें लाखों रुपए का नुकसान हुआ है. त्योहार से ठीक पहले इस तरह की घटना से उनका आर्थिक नुकसान ही नहीं बल्कि मानसिक आघात भी पहुंचा है. फिलहाल आग लगने के कारणों का पता नहीं चल पाया है. प्रशासन ने जांच शुरू कर दी है.
यह भी पढ़ें - 11 KG सोना-चांदी, नोटों का ढेर, करोड़ों के प्लैट-प्लॉट, ये बाइकें, धनतेरस से पहले 'धन कुबेर' के घर मिला खजाना
यह भी पढ़ें - Diwali 2025: इस बार धनतेरस, यम दीपम और शनि त्रयोदशी का विशेष संयोग; जानें पूजा का समय व उपाय
यह भी पढ़ें - 208 नक्सलियों के सरेंडर पर बोले CM साय, आज देश के लिए ऐतिहासिक दिन है, हथियार छोड़ा है उन्हें शुभकामनाएं