महिला थानेदार के साथ 'थप्पड़कांड' में 27 पर FIR, 24 घंटे बाद भी मुख्य आरोपी पकड़ से बाहर

MP Female TI Slapping Case: मध्य प्रदेश में महिला थाना प्रभारी पर एक व्यक्ति ने थप्पड़ जड़ दिया. इससे पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया. दरअसल, मामला सड़क हादसे में एक व्यक्ति की मौत से जुड़ा है. प्रदर्शन कर रहे लोगों में से एक युवक ने महिला थाना प्रभारी को थप्पड़ मार दिया.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins

Tikamgarh Female TI Slapping Case: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के टीकमगढ़ (Tikamgarh) में सोमवार को पुलिस और आम जनता के बीच तकरार के दौरान एक युवक ने महिला थाना प्रभारी को थप्पड़ जड़ दिया था. अब इस मामले में पुलिस ने 2 नामजद सहित 27 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है. इन आरोपियों के खिलाफ आईपीसी की धारा बी एन एस 74,221,151,132,121 के तहत मामला दर्ज किया गया है. फिलहाल सभी आरोपी फरार बताए जा रहे हैं. बता दें कि महिला थाना प्रभारी को थप्पड़ जड़ने वाले कैलाश लोधी और मुन्नी लोधी के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है.

गुस्साए ग्रामीणों ने खरगापुर-बड़ागांव मार्ग पर लगाया जाम

ये मामला टीकमगढ़ (Tikamgarh) जिले के बड़ागांव धसान थाना क्षेत्र के दरगवां गांव का है. यहां घूरका लोधी (50 वर्षीय) नाम के एक व्यक्ति को रविवार रात एक अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी थी, जिसमें उसकी मौत हो गई. इस घटना की जानकारी सोमवार की सुबह मृतक के परिजनों को मिली. जिसके बाद गुस्साए ग्रामीणों ने खरगापुर-बड़ागांव मार्ग पर जाम लगा दिया और हादसे की रिपोर्ट दर्ज करने की मांग करने लगे. 

गुस्साई भीड़ ने महिला थाना प्रभारी को जड़ा थप्पड़

वहीं जाम खुलवाने के लिए बड़ागांव पुलिस और थाना प्रभारी अनुमेघा गुप्ता मौके पर पहुंचीं. इस दौरान रिपोर्ट दर्ज करने में थाना क्षेत्र की सीमा को लेकर विवाद हो गया, जिससे ग्रामीणों का आक्रोश बढ़ गया. बात बढ़ने पर अनु मेघा गुप्ता ने कैलाश लोधी को थप्पड़ मार दिया. महिला थानेदार द्वारा थप्पड़ मारे जाने से गुस्साए युवक ने भी जवाबी कार्रवाई करते हुए थाना प्रभारी को थप्पड़ जड़ दिया. जिससे स्थिति तनावपूर्ण हो गई और पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया.

27 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज

इस घटना के बाद पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों ने मामले को संज्ञान में लेते हुए मारपीट करने वाले कैलास लोधी, मुन्नी लोधी सहित 27 लोगों के खिलाफ आईपीसी की धारा बी एन एस 74,221,151,132,121 के तहत मामला दर्ज किया. फिलहाल सभी आरोपी फरार हैं. वहीं दरगुआ गांव में स्थिति को नियंत्रित करने के लिए अतिरिक्त बल तैनात किया गया है. 

Advertisement

ये भी पढ़े: MP News: महिला थानेदार ने पहले युवक को मारा चांटा, बदले में हुई थप्पड़ों की बौछार, देखें वीडियो

Topics mentioned in this article