शराब बेचने पर 50,000 रुपए जुर्माना, इन्फॉर्मर को पंचायत देगी 10 हजार का इनाम, चर्चा में आया अनोखा फरमान!

Compensation Imposed Against Liqour:बालाघाट जिले की बगदर्रा ग्राम पंचायत ने ग्रामीणों ने आपसी सहमति से गांव को नशामुक्त बनाने की दिशा में उक्त अनूठा फैसला लिया है. ताजा फरमान के मुताबिक गांव में शराब बेचने वाले पर 50 हजार रुपए जुर्माना और सूचना देने वालों को ग्राम पंचायत 10 हजार रुपए इनाम देगी. 

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
प्रतीकात्मक तस्वीर

Liqour Free Village: मध्य प्रदेश के बालाघाट जिले में एक ग्राम पंचायत ने शराब बेचने वालों के लिए जुर्माने का अनोका फरमान सुनाया है, जो चर्चा का विषय बन गया है. यही नहींं, पंचायत ने शराब बेचने वाले लोगों के बारें ग्राम पंचायत को सूचना देने वालों को इनाम देने की घोषणा की है. ग्राम पंचायत ने उक्त कदम ग्राम पंचायत में शराब बेचने वालों के खिलाफ उठाया है, ताकि शराब के सेवन से बर्बाद हो रहे परिवारों को बचाया जा सके. 

बालाघाट जिले की बगदर्रा ग्राम पंचायत ने ग्रामीणों ने आपसी सहमति से गांव को नशामुक्त बनाने की दिशा में उक्त अनूठा फैसला लिया है. ताजा फरमान के मुताबिक गांव में शराब बेचने वाले पर 50 हजार रुपए जुर्माना और सूचना देने वालों को ग्राम पंचायत 10 हजार रुपए इनाम देगी. 

ग्राम पंचायत ने शराब कारोबारियों को सचेत करने के लिए करवाई मुनादी

ग्राम सभा ने जारी फरमान को लोगों को तक पहुंचाने के लिए बाकायदा मुनादी करवाई है. शराब बेचने वालों को सचेत किया गया कि अगर गांव में शराब बेचते पकड़ा जाएगा और उस पर 50 हजार रुपए का जुर्माना लगाया जाएगा. साथ ही उसे पुलिस के हवाले भी किया जाएगा. बताया जाता है कि रात में गांव में डीजे के साथ रैली निकालकर मुनादी कराई गई.

Advertisement

बगदर्रा गांव को नशामुक्त बनाने के लिए ग्राम पंचायत ने छेड़ी मुहिम

डीजे पर लाउड स्पीकर के जरिए ग्राम पंचायत द्वारा कराई गई मुनादी में कहा गया कि पहले बगदर्रा की एक पहचान थी, लेकिन आज इसकी पहचान शराब, जुआ और सट्टे से हो रही है. जिसके चलते पंचायत और ग्राम के जागरूक लोगों ने गांव को नशामुक्त बनाने का फैसला लिया है.

Advertisement

 नशे के खिलाफ ग्राम पंचायत के अभियान पर ग्रामवासियों ने जताई खुशी

बगदर्रा ग्राम के नशे के खिलाफ निर्णय पर ग्रामवासी बहुत खुश हैं. सरपंच येशुला नगपुरे ने बताया कि गांव को नशामुक्त बनाने के लिए कंधे से कंधा मिलाकर एक दूसरे का साथ दे और इसे आगे तक लेकर जाए. उन्होंने कहा कि ताजा फरमान के बाद भी अगर कारोबारी शराब बेचना बंद नहीं करते हैं तो उनको शासकीय योजनाओं से वंचित किया जाएगा.

Advertisement

ये भी पढ़ें-एसआई को मिली दरिंदगी की सजा, एसपी ने थाने से हटाया, थाने में बेरहमी से की थी आदिवासी युवक की पिटाई