किस्त वसूली में गुंडागर्दी: फाइनेंस बैंक कर्मचारियों ने बाप-बेटे पर डाला उबलता पानी, दोनों झुलसे

सतना जिले में फाइनेंस बैंक के कर्मचारियों द्वारा पिता-पुत्र पर उबलता पानी फेंकने की घटना बेहद निंदनीय है. इस घटना में 63 वर्षीय राजेंद्र प्रसाद सोनी और उनके पुत्र निशांत सोनी गंभीर रूप से झुलस गए.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins

सतना जिले के नागौद थाना क्षेत्र के गढ़ी टोला वार्ड नंबर-6 में गुरुवार की सुबह एक हैरान करने वाली घटना सामने आई. किस्त वसूली के लिए पहुंचे फाइनेंस बैंक के कर्मचारियों ने बकाया राशि न मिलने पर पिता-पुत्र पर उबलता हुआ पानी फेंक दिया. इस घटना में 63 वर्षीय राजेन्द्र प्रसाद सोनी और उनका पुत्र निशांत सोनी गंभीर रूप से झुलस गए. इसके अलावा एक वीडियो भी सामने आया है, जिसमें दूसरा मोड दिख रहा है.

जानकारी के अनुसार, फुटपाथ पर व्यवसाय करने वाले निशांत सोनी ने जना बैंक फाइनेंस से 75 हजार रुपये का लोन समूह के माध्यम से लिया था. इसके तहत हर माह 4,100 रुपये की किस्त चुकानी थी. सितंबर माह की किस्त जमा नहीं हो सकी, जिसके बाद बैंक कर्मचारी लगातार फोन कर रहे थे. रिकवरी के लिए कर्मचारी गुरुवार को सानिया सिंह परिहार और हर्ष पांडेय निशांत के घर पहुंचे.

घर पर हो गई गाली-गलौज

घर पर हुई बातचीत जल्द ही विवाद में बदल गई और गाली-गलौज शुरू हो गई. विरोध करने पर बैंक कर्मचारियों ने उबलता हुआ पानी राजेन्द्र प्रसाद और उनके बेटे निशांत पर डाल दिया. अचानक हुए इस हमले में दोनों बुरी तरह झुलस गए, जिन्हें उपचार के लिए तत्काल अस्पताल ले जाया गया.

घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और मामला दर्ज किया. पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है.

Advertisement

इस सनसनीखेज वारदात ने पूरे क्षेत्र में आक्रोश फैला दिया है. लोग सवाल उठा रहे हैं कि आखिर रिकवरी एजेंटों को किसने यह हक दिया कि वे किस्त वसूली के नाम पर इस तरह अमानवीय हरकत कर सकें. फिलहाल पुलिस ने आरोपियों की तलाश तेज कर दी है और पीड़ित परिवार को न्याय दिलाने का आश्वासन दिया है.

वीडियो सामने आने से आया नया मोड़

एक नया वीडियो सामने आने से प्रकरण नया मोड़ लेता दिखाई दे रहा है. जिन बैंक फाइनेंस कर्मचारियों के साथ सोनी परिवार मारपीट कर रहा है और वीडियो में बैंक कर्मचारी यह कहते सुनाई दे रहा है कि गर्म पानी डाल रहे हैं. इसके अलावा कथित पीड़ित निशांत सोनी उस पर पत्थर से हमला करता है, जबकि राजेन्द्र सोनी व उनकी पत्नी भी मारपीट करते दिखाई दे रही हैं, फिलहाल पुलिस ने सोनी परिवार की शिकायत पर प्रकरण दर्ज किया है.

Advertisement

ये भी पढ़ें- Police Action: देवास में पुलिस का एक्शन; Fake NOC का चल रहा था खेल, अंतर्राज्यीय गिरोह का पर्दाफाश

Topics mentioned in this article