PC-PNDT Act: अवैध भ्रूण परीक्षण! अंतर्राजीय आरोपी को ग्वालियर-मुरैना की टीम ने दबोचा, ऐसे से करता था जांच

Illegal sex Determination Test: बीते तीन अप्रैल को ग्वालियर शहर में एक गर्भावती का लिंग परीक्षण के बाद एक नर्सिंग होम में गर्भपात किया गया था. यह नर्सिंग होम मुरैना मे पदस्थ एक डॉक्टर दम्पत्ति द्वारा किया जा रहा था. छापे की भनक पाकर ये दोनों नर्सिंग होम से भ्रूण लेकर फराऱ हो गए थे, जिसे उन्होंने ले जाकर नदी मे फेंक दिया था. वहीं अब अवैध लिंग परीक्षण करने वाला आरोपी पकड़ाया गया है.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
Illegal sex Determination Test: अंतर्राजीय आरोपी को ग्वालियर-मुरैना की टीम ने दबोचा

Illegal sex Determination Test: भ्रूण लिंग परीक्षण (Fetal sex determination) के लिए कुख्यात आरोपी शुक्रवार को राजस्थान (Rajasthan) के धौलपुर से रंगे हाथों दबोच लिया गया. इसके लिए ग्वालियर कलेक्टर (Gwalior Collector) रुचिका चौहान एवं मुरैना कलेक्टर अंकित अस्थाना ने आपसी समन्वयक से बड़ी रणनीति तैयार की थी. पकड़े गए आरोपी पंकज तिवारी पर ग्वालियर में पीसी-पीएनडीटी एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज है और वह फरार चल रहा था. इसे पकड़ने के लिये लम्बे समय से प्रयास किए जा रहे थे.

क्या है मामला? कैसे पकड़ाया आरोपी?

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ सचिन श्रीवास्तव ने बताया कि पंकज तिवारी को पकड़ने के लिए व्यापक प्रयास किये जा रहे हैं. इस बीच विश्वस्त सूत्रों से सूचना मिली थी कि पीसी-पीएनडीटी एक्ट के तहत ग्वालियर में वांछित आरोपी पंकज तिवारी द्वारा धौलपुर जिले में चलित वाहन से भ्रूण परीक्षण किया जा रहा है. इस सूचना पर कलेक्टर चौहान ने मुरैना कलेक्टर अस्थाना से फोन पर चर्चा की और संयुक्त दल गठित कर इस कार्रवाई को अंजाम दिया गया. ग्वालियर से धौलपुर कार्रवाई के लिये गई टीम में डॉ बिंदु सिंघल एमडी, जिला स्वास्थ्य अधिकारी डॉ  प्रबल प्रताप सिंह, पीसी-पीएनडीटी सलाहकार समिति की नोडल अधिकारी डॉ. रश्मि मिश्रा व शाखा प्रभारी  संजय जोशी शामिल थे.

Advertisement
मुरैना से जिला स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. आनंद बंसल व सीडीएमओ डॉ. अनुभा महेश्वरी की टीम मौके पर पहुंचीं. दोनों टीमों द्वारा स्टिंग ऑपरेशन की कार्रवाई गई. पंकज तिवारी द्वारा धौलपुर जिले में अवैध रूप से भ्रूण लिंग परीक्षण किया जा रहा था. इसकी पुष्टि के लिये एक मरीज को भेजा गया. मरीज ने इस बात की पुष्टि की कि वाहन में भ्रूण लिंग परीक्षण किए जा रहे हैं. इसके बाद घेराव कर पंकज तिवारी को पकड़ने की कोशिश की गई तो उसने भागने का प्रयत्न किया, लेकिन वह टीम से बचकर नहीं निकल पाया. 

संयुक्त टीम ने पंकज तिवारी को पकड़ने के साथ-साथ भ्रूण लिंग परीक्षण में उपयोग में लाए जा रहे वाहन व अल्ट्रासाउण्ड मशीन को भी जब्त कर लिया है. आरओपी पंकज तिवारी के खिलाफ मुरैना में पीसी-पीएनडीटी एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज कराया गया है. इस कार्रवाई में मुरैना क्राइम ब्रांच, महिला बाल विकास विभाग एवं समाजसेविका श्रीमती मीना शर्मा की भूमिका भी महत्वपूर्ण रही है.

Advertisement

यह भी पढ़ें : RCB vs CSK: बेंगलुरु vs चेन्नई, कोहली या माही कौन मारेगा बाजी? पिच रिपोर्ट से Live मैच तक ऐसे हैं आंकड़े

Advertisement

यह भी पढ़ें : Guna: गुलामी से मुक्ति! चाचौड़ा में प्रशासन का बड़ा एक्शन, 16 बंधुआ मजदूरी को आजादी, ऐसी हो गई थी हालत

यह भी पढ़ें : India-Pakistan: पहलगाम मामले के बाद भारत-पाक के बीच तनाव! गोला-बारूद फैक्ट्रियों में अलर्ट, छुट्टियां रद्द

यह भी पढ़ें : भोपाल में टावर क्रांति! सबसे ज्यादा टावर पर चढ़ने के केस MP में, पुलिस परेशान! जानिए कैसी हैं मांगें