MP News in Hindi: रतलाम जिले में कृषि उपज मंडी स्थित खाद गोदाम पर खाद न मिलने से परेशान किसानों का गुस्सा सोमवार दोपहर फूट पड़ा. देर रात से लाइन में खड़े किसानों ने नारेबाजी कर विरोध जताया, लेकिन बावजूद इसके उन्हें दो बोरी खाद तक नसीब नहीं हुई. हालात इतने बदतर रहे कि सुराणा गांव से आई 75 वर्षीय बुजुर्ग महिला पूरी रात और सुबह से गोदाम के बाहर बैठी रही, फिर भी उसे खाद नहीं मिली.
बुजुर्ग महिला ने दर्द भरे शब्दों में कहा कि सुबह 5 बजे से बैठी हूं, जमीन मेरे नाम है तो मुझे ही खाद देंगे, लेकिन न खाद मिली न पीने का पानी. देंगे तो ले जाएंगे, नहीं देंगे तो यूं ही लौट जाएंगे. यह बयान रतलाम में किसानों की बदहाली की तस्वीर खुद बयां कर रहा है.
रात से लाइन में खड़े किसान, खाद बांटने वाला ताला लगाकर गायब
किसानों का कहना है कि वे रात से लाइन में लगे थे, लेकिन दोपहर में खाद वितरण करने वाले कर्मचारी ने तबीयत खराब होने का हवाला देकर गोदाम पर ताला लगा दिया और इलाज के लिए चला गया. सूचना मिलने पर अधिकारी मौके पर पहुंचे, किसानों को आश्वासन दिया और चले गए, लेकिन समस्या जस की तस बनी रही.
भंडार अधिकारी ने सफाई देते हुए कहा कि पांच बीघा पर दो बोरी खाद देने का नियम है. सुबह टोकन भी बांटे गए थे और कोशिश थी कि सभी किसानों को दो-दो बोरी मिल सके.
हालांकि, किसानों ने आरोप लगाया कि उन्हें जबरन कम मात्रा लेने को कहा जा रहा है और विरोध करने पर उनके साथ अभद्र भाषा और गाली-गलौज की जाती है.
ये भी पढ़ें- पांढुर्णा में रतनजोत के बीज खाने से 9 बच्चे बीमार, उल्टी-दस्त के साथ बेहोश