Fertilizer Crisis in MP: सतना जिले में खाद के लिए किसानों को परेशान करने के मामले को लेकर कार्यवाइयों का दौर प्रारम्भ हो गया. किसानों के द्वारा समिति का स्टॉक घर मे रखने का वीडियो वायरल किया गया जिसके बाद उपायुक्त सहकारिता ने समिति प्रबंधक बरती पुष्पेंद्र अग्निहोत्री को निलंबित कर दिया गया. मामला सतना जिले के रामपुर बाघेलान विकासखंड के बरती गांव समिति का है. खाद की कालाबाजारी से जुड़ा एक सनसनीखेज वीडियो सामने आया था. किसानों को वितरित करने के लिए सेवा सहकारी समिति बरती भेजी गई खाद प्रबंधक के घर नियम विरुद्ध पहुंच गई. वीडियो वायरल होने के बाद किसानों में खासा आक्रोश था. जिसके बाद निलंबित कर दिया गया. किसानों ने गंभीर आरोप लगाया है कि बरती सहकारी समिति प्रबंधक ने करीब 250 बोरी खाद अपने घर में स्टॉक करा ली, जबकि समिति में किसानों के लिए खाद उपलब्ध नहीं है.
किसानों का क्या कहना है?
बरती समिति के अंतर्गत आने वाले बरती, छिबौरा, मढ़ी और मझियार गांव के किसानों का कहना है कि समिति प्रबंधक खाद को छुपाकर अपने नजदीकी लोगों को बांटने की तैयारी में है. किसानों ने सवाल उठाया है कि जब समिति में खाद नहीं है तो इतनी बड़ी मात्रा में खाद प्रबंधक के घर कैसे पहुंच गई? ग्रामीणों ने प्रशासन से जांच की मांग करते हुए चेतावनी दी थी कि अगर जल्द कार्रवाई नहीं हुई तो वे आंदोलन करेंगे. अब जिम्मेदार अधिकारी इस गंभीर मामले में सक्रिय हुए और कठोर कदम उठाते हुए निलंबन आदेश जारी किया. इसके अलावा स्टॉक में खाद रखने के बाद भी वितरण नहीं करने वाले चूंद समिति प्रबंधक गोपिका प्रसाद पांडेय और अबेर के प्रभारी समिति प्रबंधक भूपेंद्र सिंह को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है.
अधिकारी दी ये सफाई
बरती समिति के प्रबंधक के घर खाद का स्टॉक होने के संबंध में जब सहकारी बैंक के प्रबंधक के के द्विवेदी से बात की गई तो उन्होंने कहा कि ओवर स्टॉक के चलते खाद घर ले जाई गई थी. चूंकि आवंटन प्राप्त होने के दौरान बरसात हो रही थी ऐसे में खाद की सुरक्षा के लिए पंचनामा बनाकर घर ले जाया गया. हां यह बात सही है कि प्रक्रिया अपनाने से पहले न तो कृषि विभाग को सूचना दी गई और न विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराया गया. यही वजह है कि निलंबन की कार्यवाही की गई.
यह भी पढ़ें : Bhopal Drug Case: मछली परिवार की कोठी में गरजा बुलडोजर; 100 करोड़ की अवैध संपत्ति के बाद अब यहां हुआ एक्शन
यह भी पढ़ें : Online Gaming Bill: ऑनलाइन गेमिंग बिल पास; Dream11 जैसे Apps पर चलेगा सरकार का हंटर!
यह भी पढ़ें : MP के सरकारी कर्मचारियों को कैशलेस इलाज का लाभ नहीं; नेता प्रतिपक्ष ने कहा- CM के वादे हुए हवा-हवाई
यह भी पढ़ें : DA Hike: छत्तीसगढ़ के कर्मचारियों के लिए खुशखबरी, विष्णु सरकार ने बढ़ाया महंगाई भत्ता, अब मिलेगा 55 प्रतिशत डीए