छतरपुर: पड़ोसी ने फल खरीदे और पैसे नहीं दिए, दुकानदार ने की खुदकुशी

हरेश को उसका पड़ोसी अपने दोस्तों के साथ मिलकर प्रताड़ित करता था इससे क्षुब्ध होकर हरेश ने आग लगा ली. हरेश की ग्वालियर के मेडिकल कॉलेज में मौत हो गई.

विज्ञापन
Read Time: 15 mins
इसी थाना क्षेत्र का रहने वाला था मृतक हरेश
छतरपुर:

छतरपुर में पड़ोसी की प्रताड़ना से तंग आकर एक युवक ने खुद को ही आग के हवाले कर दिया. बाद में उसे इलाज तो मिला पर उसे बचाया नहीं जा सका. मृतक युवक का नाम हरेश चौरसिया है और वो फल का ठेला लगाता था. बुधवार को उसका अपने पड़ोसी से ही मामूली पैसे को लेकर विवाद हुआ था. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है. 

पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक मृतक हरेश चौरसिया महाराजपुर में हाथ का ठेला लगाता था. उसी की दुकान के पास ही लेखरान सेन भी हाथ का ठेला लगाता था. कुछ समय पहले लेखराम ने हरेश से कुछ फल खरीदे थे लेकिन वो इसके पैसे नहीं दे रहा था. बार-बार पैसे मांगने पर भी लेखराम कोई न कोई बहाना बनाकर हरेश के पैसे नहीं दे रहा था. बुधवार को इसी को लेकर इनका आपस में विवाद बढ़ गया. मरने से पहले घायल हरेश ने बताया था कि लेखराम सेन, कपिल सेन और रिंकू सेन ने इसे काफी प्रताड़ित किया जिससे तंग होकर इसने आग लगा ली. बाद में घायल हरेश को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया था. महाराजपुर के अस्पताल में उसका प्राथमिक उपचार हुआ फिर उसे जिला अस्पताल छतरपुर के लिए रेफर कर दिया गया था. यहां भी इसकी हालत बिगड़ते देख इसे ग्वालियर के मेडिकल कॉलेज में रेफर किया गया जहां पर उसकी इलाज के दौरान मौत हो गई.

Advertisement

मृतक हरेश चौरसिया महाराजपुर थाना क्षेत्र का रहने वाला था. ऐसा समझा जा रहा है हरेश इसी जगह पर अपना ठेला लगाता था. 

Advertisement

पोस्टमार्टम के बाद होगी कार्रवाई

हरेश के परिजनों के मुताबिक गुरुवार सुबह हरेश की मौत हो गई. पुलिस अधिकारी अमित संगी के अनुसार पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद मृतक के परिजनों की शिकायत के अनुसार कानूनी कार्रवाई की जायेगी.

Advertisement
Topics mentioned in this article