ग्वालियर: बदमाशों ने CRPF जवान के साथ की मारपीट, CCTV फुटेज आया सामने

पुलिस ने बदमाश धनुआ डंगस और उसके दो अन्य साथियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है. पुलिस ने बताया कि बदमाशों की तलाश की जा रही है. 

विज्ञापन
Read Time: 15 mins
CCTV फुटेज आया सामने
ग्वालियर:

ग्वालियर में बढ़ते अपराधों के बीच बदमाशों के हौसले बुलंद दिख रहे हैं. बदमाशों ने मामूली सी बात पर सीआरपीएफ जवान के साथ मारपीट की और मोहल्ले में फायरिंग कर फरार हो गए. मामला ग्वालियर के महाराजपुर थाना क्षेत्र के शताब्दी पुरम का है. जहां सड़क पर बने गड्ढों पर सीमेंट लगा रहे सीआरपीएफ जवान रामकरन तोमर ने बदमाशों को बाइक निकालने से रोका तो बदमाशों ने जवान के साथ मारपीट शुरू कर दी. जिसमें से एक बदमाश की पहचान धनुआ डंगस के रूप में हुई है. 

मिली जानकारी के मुताबिक बाइक निकालने से मना करने पर बदमाशों ने जवान से गाली गलौच और धक्का-मुक्की की. इसके बाद उन्होंने जवान के साथ मारपीट शुरू कर दी और हवा में फायरिंग की. फायरिंग की घटना के बाद मौके पर मौजूद लोगों की बीच बचाव कराने की हिम्मत नहीं हुई.

Advertisement

ये भी पढ़ें- चित्रकूट : संतों के बीच खूनी संघर्ष, संत कैलाश दास गंभीर रूप से घायल

जवान से मारपीट का सीसीटीवी फुटेज आया सामने

सीआरपीएफ जवान के साथ मारपीट की घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है. सीसीटीवी फुटेज में तीन बदमाश जवान के साथ मारपीट करते हुए दिख रहे हैं. जबकि एक महिला जवान का बचाव करने में लगी थी. मारपीट के बाद बदमाशों ने मोहल्ले में ताबड़तोड़ फायरिंग की.  

Advertisement

बदमाश धनुआ डंगस और दो अन्य के खिलाफ मामला दर्ज 

जवान के साथ हुई मारपीट के बाद उसने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई. जिसके बाद पुलिस ने बदमाश धनुआ डंगस और उसके दो अन्य साथियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है. पुलिस ने बताया कि बदमाशों की तलाश की जा रही है. 

Advertisement

ये भी पढ़ें-  इंदौर : बंद पड़े घरों में चोरी करने वाले 5 बदमाश दबोचे, सरगना खालिस्तानियों को भी देता था हथियार