Father Killed Son: दो साल बाद हुआ बड़ा खुलासा! आशिक मिजाज पिता बना जल्लाद, अपने ही बेटे को उतार दिया मौत के घाट

Dewas Crime News: देवास जिले में एक पिता ने अपने ही बेटे की हत्या की थी. उसने बेटे के दोनों हाथ काटकर फेके बोरवेल में फेंक दिया था. पुलिस ने आरोपी पिता को सजा दिलवाई है. प्रकरण में मृतक बेटे ने अपने पिता को किसी महिला के साथ आपत्तिजनक स्थिति में देखा था, जिसके चलते पिता ने उसे रास्ते से हटाने का प्लान बनाया था.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
देवास में पिता ही निकला बेटे का हत्यारा

Crime News in Hindi: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के देवास (Dewas) जिले में दो साल पहले एक पिता ने अपने बेटे की निर्मम हत्या कर दी थी. पिता ने बेटे का रस्सी से गला घोटकर (Father kills Son) और दराते से हाथ काटकर उसे बोरवेल में फेक दिया था. मामले में पुलिस ने अब, 2025 में आरोपी पिता को सजा दिलवाई है. मामले में पुलिस ने प्रेस वार्ता आयोजित करके कई बड़े खुलासे किए हैं.

क्या है पिता द्वारा पुत्र की हत्या का पूरा मामला?

दरअसल, बरोठा थाना क्षेत्र अंतर्गत पिता मोहनलाल ने अपने बेटे हरिओम की जघन्य हत्या कर दी थी. आरोपी पिता ने रस्सी से गला घोंटकर व दराते से हाथ काटकर बेटे को मार दिया था. इसके बाद उसने बोरवेल में लाश फेंककर मामले को दबाने की कोशिश की. पुलिस ने खुलासा किया है कि मृतक हरिओम ने अपने पिता को आपत्तिजनक स्थिति में किसी गैर महिला के साथ देख लिया था, जो कि मृतक की हत्या का कारण बना.

आजीवन कारावास की सजा

घटनाक्रम 2023 दिसंबर की थी, जिसमें बरोठा थाना पुलिस ने अब आरोपी को सजा दिलवाई है. इसमें आजीवन कठोर कारावास और दो हजार रुपये अर्थदंड दंडित किया गया है. बता दें कि इसकी पैरवी अभियोजक गोविंद प्रसाद ने उक्त प्रकरण में कि और प्रथम अपर सत्र न्यायाधीश आदेश कुमार जैन न्यायालय ने सजा सुनाई है.

ये भी पढ़ें :- 'लोग घर से जल्दी निकलते क्यों हैं?' 40 घंटे के जाम में 3 मौतों पर HC में NHAI का अजीब बयान

Advertisement

एसपी ने दी जानकारी

पुलिस अभियोजक की मामले में आरोपी पिता को सजा सुनाने में मुख्य भूमिका रही है. एसपी पुनीत गेहलोद ने बताया कि कोर्ट के सामने एक-एक कड़ी जोड़कर आरोपी मोहनलाल चौहान को सजा दिलवाई गई है. पूरे मामले में देवास एसपी पुनीत गेहलोद ने प्रेस वार्ता कर जानकारी दी है.

ये भी पढ़ें :- Bhind News: भिंड में प्रसाद खाने से 70 से अधिक लोग बीमार, 15 अस्पताल में भर्ती

Topics mentioned in this article