बाप ने बेटे के साथ मिलकर उसकी गर्लफ्रेंड को मार डाला, 22 दिन बाद सामने आई कत्ल करने की वजह

मध्य प्रदेश के धार जिले में एक युवती की संदिग्ध मौत के मामले में बड़ा खुलासा हुआ है. पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट के अनुसार, युवती की हत्या की गई थी और इसे आत्महत्या का रूप देने की कोशिश की गई थी.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins

Murder in Dhar: मध्य प्रदेश के धार जिले में युवती की संदिग्ध मौत के मामले में चौंकाने वाला खुलासा हुआ है. पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में सच्चाई सामने आ गई है. पहले युवती की हत्या की गई थी, फिर इसे आत्महत्या का रूप दिया था. युवती की पहचान भी हो गई है और हत्या की वजह भी सामने आई है. पुलिस आरोपी युवक और उसके पिता की गिरफ्तारी के लिए तलाश कर रही है.

पुलिस के अनुसार, कतरवाड़ा की रहने वाली शिवानी का प्रेम-प्रसंग अमझेरा थाना क्षेत्र के लेडगांव गांव के युवक प्रेम मावी से चल रहा था. युवती शादी करना चाहती थी, लेकिन प्रेम मावी ने शादी से इनकार कर दिया. उसने धमकी दी थी कि अगर उसने दबाव बनाया तो उसकी जान ले लेगा.

बॉयफ्रेंड के घर पहुंच गई थी प्रेमिका

इसी तनाव के बीच 8 सितंबर को शिवानी अपने घर पर बिना बताए प्रेमी के गांव लेडगांव चली गई. अगले दिन उसने अपनी मां को फोन पर बताया कि प्रेम और उसके पिता राजेश मावी ने उसके साथ मारपीट की है. कुछ ही देर बाद परिवार को सूचना मिली कि शिवानी ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है.

जमीन पर पड़ा था शव

जब परिजन मौके पर पहुंचे तो राजेश मावी के घर पर शिवानी का शव जमीन पर पड़ा मिला. पास में एक एंगल और साफा भी पड़ा था. यह सब देखकर मामला आत्महत्या का प्रतीत हुआ, लेकिन पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में बड़ा खुलासा हुआ. रिपोर्ट में पता चला कि युवती की मौत गला घोंटकर हुई है. इसके अलावा शरीर पर मारपीट के निशान भी मिले.

Advertisement

ये भी पढ़ें- 4 दिन के बेटे को मां-बाप ने जंगल में पत्थर से दबाया, एमपी में आखिर शिक्षक दंपती क्यों बन गए हैवान ?

हत्या कर शव को साफे से लटकाया

जांच में पुलिस को पता चला कि 9 सितंबर को शिवानी अपने प्रेमी प्रेम मावी से मिलने उसके घर पर गई थी. जब वहां पहुंची तो प्रेमी और उसके पिता ने पकड़ लिया, फिर जमकर पिटाई कर दी. उसके बाद दोनों ने गला घोंटकर हत्या कर दी. इसके बाद दोनों ने शव को साफे से लटकाकर आत्महत्या का रूप देने की कोशिश की.

Advertisement

जब पीएम रिपोर्ट आई तो अमझेरा पुलिस ने प्रेमी मावी और उसके पिता के खिलाफ हत्या का मामला दर् कर लिया. थाना प्रभारी राजू मकवाना ने बताया कि आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए विशेष टीम गठित की गई है.