Tomato Prices: किसानों की बढ़ रही परेशानी, टमाटर के भाव जमीन पर, लेकिन उपभोक्ता चुका रहें दोगुनी कीमत 

Tomato Today Prices: लगातार गिरते टमाटर के दाम से किसान भी अब परेशान नजर आ रहे हैं. वैसे तो टमाटर के भाव बहुत कम हैं, लेकिन खरीदार के भाव उपभोक्ता तक पहुंचते-पहुंचते दोगुना हो रहे हैं.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
किसानों को नहीं मिल रहा टमाटर का सही दाम

Farmers in Problem: सब्जियों का जायका बड़ा देने वाला टमाटर अब आम उपभोक्ता की जेब पर भारी पड़ता नजर आ रहा है. इस वक्त टमाटर के दाम (Tomato Price Problem) जमीन पर हैं और किसान इसे लेकर खासे परेशान हैं. किसान अपने टमाटर व्यापारियों को बेचने के लिए जाते हैं, तो यह एक से दो रुपये किलो के भाव से ही खरीदा जा रहा है. जिसके कारण किसानों को अपनी लागत भी निकाल पाना मुश्किल हो रहा है. ऐसे में किसानों को मजबूरन मवेशियों को अपने खेत में पक कर तैयार फसल को खिलाना पड़ रहा है. 1-2 रुपये किलो का ये टमाटर बाजार में 20-25 रुपये किलो बिक रहा है.

मजबूरन मवेशियों को फसल खिला रहे किसान

क्या कह रहे हैं किसान?

मध्य प्रदेश के बड़वानी जिले के किसान राधेश्याम ने बताया, '8 एकड़ खेत में टमाटर लगाए हैं. लेकिन, खरीददार नहीं मिल रहा है और व्यापारी महज एक या दो रुपये किलो मांग रहे हैं. जिसकी लागत निकालना भी मुश्किल हो रही है, क्योंकि खर्च इससे बहुत ज्यादा होता है. मार्केट में व्यापारी इसे 6 से 7 रुपये किलो और 10 रुपये किलो तक के भेजते हैं. खरीददारों तक लगभग 20 रुपये किलो तक टमाटर पहुंचता है.'

Advertisement

ये भी पढ़ें :- Adivasi Land Scam: भू-माफियाओं की मनमानी, 16 आदिवासी किसानों को डराकर सामान्य वर्ग के नाम ट्रांसफर की जमीन

Advertisement

दुकानदारों की अपनी परेशानी

एनडीटीवी की टीम ने दुकानदारों ओर व्यापारियों से बात की तो उन्होंने बताया कि हम लोग व्यापारी से माल खरीदते हैं. वहां दलाली देनी पड़ती है और मंडी टैक्स देना पड़ता है. इसे 500 रुपये किलो खरीदते हैं, जिसमें टैक्स और खर्चा काटते पीटते 8 रुपये किलो हमको पड़ता है, जो ग्राहक को 10 रुपये किलो बेच रहे हैं. इसमें कहीं ना कहीं किसानों का नुकसान हो रहा है और आम उपभोक्ता का नुकसान हो रहा है.

Advertisement

ये भी पढ़ें :- Viral Video: 20 मिनट तक इधर-उधर भागते रहे अधिकारी, SDM Office में बंदर ने मचाया उत्पात

Topics mentioned in this article