Madhya Pradesh Wheat Procurement: मध्यप्रदेश सरकार ने किसानों की मांग पर गेहूं का समर्थन मूल्य बढ़ाकर 2600 रुपये प्रति क्विंटल कर दिया है. इस निर्णय से सीहोर जिले के किसान काफी खुश हैं. किसानों ने इसके लिए मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव को धन्यवाद किया है.
जिले के चंदेरी, रामाखेड़ी, भोजनगर, लसूडियाखास, भंडेली, बिलकिसगंज, लसुडिय़ा धाकड़, विशनखेड़ा, लसुडिय़ा, आलमपुरा, खेड़ली सहित कई गांव के किसानों ने मुख्यमंत्री यादव से मिलने के लिए भोपाल का दौरा किया और उन्हें कृषि संस्कृति का प्रतीक लकड़ी का हल भेंट किया. किसानों ने डांडिया नृत्य करते हुए गेहूं एमएसपी बढ़ाने के लिए धन्यवाद दिया और सीएम के समक्ष अपनी मांगे भी रखीं.
गेहूं खरीदी की तारीखें बदली गईं
मध्य प्रदेश में गेहूं की खरीदी की तारीखें भी बदली गई हैं. अब गेहूं की खरीदी 15 मार्च, 2025 से शुरू होगी, जो पहले 1 मार्च से होनी थी. सबसे पहले इंदौर, उज्जैन, भोपाल और नर्मदापुरम संभाग से गेहूं का उपार्जन किया जाएगा.
किसानों को मिलेगा 175 रुपये प्रति क्विंटल बोनस
सरकार ने किसानों की मांग पर गेहूं उपार्जन की तारीखों में परिवर्तन किया है और इस बार प्रति क्विंटल 175 रुपये बोनस भी दिया जाएगा. यह निर्णय किसानों के लिए एक बड़ा तोहफा है और इससे उन्हें अपनी फसल का सही मूल्य मिलेगा.
किसानों की प्रतिक्रिया
किसानों ने इस निर्णय का स्वागत किया है और कहा है कि यह निर्णय उनके लिए एक बड़ा तोहफा है. उन्होंने सरकार का धन्यवाद दिया है और कहा है कि इससे उन्हें अपनी फसल का सही मूल्य मिलेगा.
इसे भी पढ़ें- नेता जी की चप्पल से पिटाई ! महिला ने लगाए ये आरोप, फिर SP ऑफिस पहुंचा मामला