विज्ञापन

सूदखोरों से परेशान होकर किसान के बेटे ने दी जान, पुलिस ने 9 लोगों पर दर्ज की FIR

Madhya Pradesh News: पुलिस ने सुसाइड के मामले में नौ सूदखोरों पर केस दर्ज किया है. दरअसर, एक किसान के बेटे ने आत्महत्या कर ली थी और सूदखोरों पर आरोप लगाया है.

सूदखोरों से परेशान होकर किसान के बेटे ने दी जान, पुलिस ने 9 लोगों पर दर्ज की FIR

Gwalior News: मध्य प्रदेश के ग्वालियर जिले में सूदखोरों से परेशान किसान के बेटे की खुदकुशी के मामले में पुलिस ने नौ लोगों को दोषी मानते हुए उनके खिलाफ केस दर्ज किया है. उन पर आत्महत्या के लिए उकसाने का आरोप लगा है. पुलिस को जांच में पता चला कि किसान के बेटे ने सल्फास खाकर आत्महत्या की थी. 

ग्वालियर के कंपू थाना क्षेत्र के किरार कॉलोनी में रहने वाले रामलखन सिंह गुर्जर के बेटे गिर्राज सिंह  ने पिछले साल 10 जुलाई को जहर खा लिया था. गिर्राज सिंह माता-पिता का इकलौता बेटा था. सुसाइड से पहले उसने एक नोट में लिखा था कि उसे सिकंदर गुर्जर, रविन्द्र सिंह गुर्जर, प्रदीप किरार, शैलेन्द्र उर्फ शैलू गुर्जर, अभिजीत यादव, सौरव पटेल, नीतेश गोस्वामी उर्फ भूरा, नवल सिंह उर्फ खैरू गुर्जर और राम मिश्रा प्रताड़ित करते थे.

झूठे केस में फंसाकर लाखों ऐंठे

इन लोगों ने उसे झूठे केस में जेल भेजने की धमकी देकर लाखों रुपया ऐंठे हैं. अब उसकी हैसियत और पैसा देने की नहीं है. ब्लैकमेलर उसे फिर भी धमका रहे हैं. वह और प्रताड़ना सहन नहीं कर सकता. इसलिए वह जान दे रहा है.

आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए दबिश

सीएसपी हेडक्वॉर्टर रॉबिन जैन का कहना है कि युवक के सुसाइड के मामले में जांच के बाद पुलिस ने आत्महत्या के लिए मजबूर करने का मामला दर्ज किया है. फिलहाल आरोपी फरार हैं. इनकी तलाश में टीम दबिश दे रही है.

ये भी पढ़ें- बदलते मौसम के मिजाज से किसानों की बढ़ी चिंता, बारिश से गेंहू का दाना पड़ सकता है काला

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close