MP News in Hindi : बड़वानी जिले के खेतिया नगर में दिनदहाड़े चोरी की घटना हुई. मंगलवार को मुख्य बाजार में एक किसान की थैली से 23,000 रुपये चोरी हो गए. ये घटना बैंक ऑफ इंडिया शाखा के पास हुई. दरअसल, किसान अशोक पिता बुकलाल ने बैंक से 36,000 रुपये निकाले. पैसे निकालने के बाद वह अपनी पत्नी के साथ मेडिकल दुकान के पास रुका. तभी दो महिलाएं, जिनमें से एक पंजाबी सूट और दूसरी साड़ी में थी, उसका पीछा करते हुए वहां पहुंचीं. महिलाओं ने चालाकी से किसान की थैली काट दी. थैली से 23,000 रुपये निकाल लिए. इसके बाद महिलाएं वहीं दुकान के पास खड़ी रहीं. किसान को थैली हल्की लगी. उसने देखा कि थैली कटी हुई थी और रुपये गायब थे.
किसान ने CCTV फुटेज देखा तो हुआ हैरान
किसान तुरंत बैंक लौटा. उसने शाखा प्रबंधक सुरजीत कुमार को घटना की जानकारी दी. बैंक के CCTV फुटेज देखे गए. फुटेज में एक महिला को किसान का पीछा करते और मेडिकल दुकान पर थैली काटते हुए देखा गया. किसान ने पुलिस थाने जाकर शिकायत दर्ज कराई. थाना प्रभारी सुरेंद्र कनेश ने बताया कि मामला दर्ज कर लिया गया है.
आरोपियों महिलाओं की तलाश में पुलिस
CCTV फुटेज की मदद से संदिग्ध महिलाओं की पहचान की जा रही है. पुलिस का कहना है कि महिलाएं जल्द पकड़ी जाएंगी. घटना के समय बैंक में सुरक्षा गार्ड नहीं था. बैंक ऑफ इंडिया की शाखा में गार्ड की कमी पर सवाल उठे हैं. वहीं पास के स्टेट बैंक में गार्ड मौजूद रहता है.
ये भी पढ़ें :
• स्पा सेंटर की आड़ में सेक्स रैकेट ! छापे में जो सामान मिला उसे देख पुलिस भी चौंक गई
• बॉस ने किया रेप तो लड़की ने ऑफिस में की खुदकुशी... WhatsApp ने खोले राज
• साड़ी का पल्लू कसकर महिला के साथ हैवानियत ! बदले के लिए शख्स ने पार की हदें
कपास खरीदी का सीजन चल रहा है. किसान और व्यापारी बैंकों से बड़ी रकम निकाल रहे हैं. ऐसे में सुरक्षा की कमी का फायदा चोर उठा रहे हैं. पुलिस ने कहा कि CCTV में महिलाएं साफ दिखाई दे रही हैं. उनका पीछा किया जा रहा है. जल्द ही उन्हें गिरफ्तार किया जाएगा. पुलिस इस मामले को सुलझाने में जुटी है.