मंदिर की यात्रा पर निकले परिवार को लगा लाखों का चूना, घर से गायब हुए सोने-चांदी के बर्तन और...

MP Crime News : पुलिस ने आरोपियों की बताई हुई जगह पर दबिश देकर सोने-चांदी की 9 से 10 लाख रुपये कीमत की ज्वेलरी जब्त की है.  साथ ही 70 हजार रुपये नगद भी उनसे बरामद हुए हैं.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
मंदिर की यात्रा पर निकले परिवार को लगा लाखों का चूना, घर से गायब हुए सोने-चांदी के बर्तन और...

MP News in Hindi : खंडवा पुलिस ने एक सूने घर में हुई चोरी का खुलासा किया है. पड़ोस में ड्राइवर की नौकरी करने वाले ने एक सुनसान मकान में चोरी कर सोने-चांदी के बर्तन सहित नगदी पर हाथ साफ कर दिया. चोरी की इस वारदात को अंजाम देने के लिए आरोपी ड्राइवर ने अपने ही पड़ोस में रहने वाले एक और ड्राइवर को भी अपने साथ मिला लिया. लेकिन उनकी एक गलती के चलते दोनों पुलिस के हाथों पकड़े गए. खास बात यह रही कि जब पुलिस नकबजनी का सुराग लगाने के लिए तफ्तीश कर रही थी, उस वक्त आरोपी भी तफ्तीश के समय पुलिस के साथ ही मौजूद रहकर पुलिस पर नजर रख रहे थे. लेकिन उनकी एक गलती के चलते दोनों आरोपी कानून के शिकंजे में फंस गए. इस पूरे मामले का खुलासा करने वाली टीम के काम से खुश होकर जिले के कप्तान ने टीम को 10 हजार रुपये के इनाम से भी पुरस्कृत किया है.

राजस्थान के मंदिर गया था परिवार

दरअसल पूरा मामला इस प्रकार है कि फरियादी पवन अग्रवाल, निवासी श्रीनगर कालोनी, ने थाना हाजिर आकर रिपोर्ट दर्ज कराई कि 12 जनवरी को वह अपने पूरे परिवार के साथ राजस्थान के श्रीनाथजी मंदिर में दर्शन करने गए थे. उस वक्त उनके घर पर कोई नहीं था.

Advertisement

वापस लौटने पर खाली मिला घर

जैसे ही वे खंडवा वापस आए, तो घर के दरवाजे के ताले का नकूचा टूटा हुआ था. घर में रखी तिजोरी से चोर सोने-चांदी के बर्तन, नगदी सहित लाखों का माल ले उड़े थे. इसकी शिकायत उन्होंने खंडवा के पदमनगर थाने में दर्ज कराई.

Advertisement

पुलिस ने लिया एक्शन तो कबूला गुनाह

पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए तफ्तीश शुरू की. इसी बीच पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि एक व्यक्ति चोरी का माल बेचने की फिराक में है. मुखबिर की निशानदेही पर पुलिस ने एक संदिग्ध युवक विनोद पिता देवीलाल सोनी, निवासी लाल चौकी, को हिरासत में लेकर पूछताछ की. आरोपी विनोद से जब सख्ती से पूछा गया, तो उसने फरियादी पवन अग्रवाल के घर में घुसकर चोरी करने की वारदात को स्वीकार कर लिया. आरोपी युवक ने बताया कि पवन अग्रवाल के घर के पास ड्राइवर की नौकरी करने वाले अखिलेश के साथ मिलकर चोरी की घटना को अंजाम दिया है. इसके बाद दोनों आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर उनके पास से चोरी का माल भी बरामद कर लिया.

Advertisement

क्या-क्या हुआ चोरी?

चोरों ने पवन अग्रवाल के घर से यह सामान चुराया:

  • एक मंगलसूत्र
  • तीन सोने की चेन
  • डायमंड जड़ित टॉप्स
  • नाक के काटे
  • सोने की अंगूठियां
  • चांदी के बर्तन और शंख

इसके अलावा, चोरों ने नगद राशि भी चुराई और 31 हजार रुपये अपने बैंक खातों में ट्रांसफर कर दिए

कैसे फंसे सभी चोर ?

शातिर चोर चोरी करते समय एक गलती कर गए. दरअसल, चोरों ने पवन अग्रवाल के घर में वारदात को अंजाम देने के बाद पुलिस को गुमराह करने के लिए पड़ोस के घर के दरवाजे का भी नकूचा उचका दिया, जहां वे CCTV में कैद हो गए और यही सुराग उन्हें कानून के शिकंजे में ले आया. खास बात यह रही कि जब पुलिस इस पूरे मामले की तफ्तीश कर रही थी, उस वक्त आरोपी पुलिस की हर हरकत पर नजर रख रहे थे.

क्या बोले जिला SP ?

जिला SP मनोज राय ने बताया कि फरियादी पवन अग्रवाल 12 जनवरी को जब राजस्थान के नाथद्वारा गए थे, तभी उनके घर एक बड़ी चोरी हो गई. चोरों ने उनके घर से सोने-चांदी के जेवरात सहित नगदी पर हाथ साफ कर लिया. इस जानकारी के बाद हमने तुरंत ही वहां के आसपास लगे CCTV कैमरे और काम करने वालों से पूछताछ की, तो इसमें बड़े अहम सुराग हाथ लगे.

CCTV से हुआ चोरी का खुलासा

पता चला कि पड़ोस में रहने वाले दो व्यक्तियों के ड्राइवर घटना के समय संदिग्ध हालात में देखे गए थे. इसके बाद पुलिस ने दोनों को हिरासत में लेकर पूछताछ की, तो दोनों ने अपनी करतूत कबूल कर ली. अखिलेश गुर्जर और विनोद दोनों खंडवा के ही रहने वाले हैं और दोनों ही ड्राइवर का काम करते हैं.

पुलिस ने 10 लाख रुपये के जेवर किए जब्त

पुलिस ने आरोपियों की बताई हुई जगह पर दबिश देकर सोने-चांदी की 9 से 10 लाख रुपये कीमत की ज्वेलरी जब्त की है.  साथ ही 70 हजार रुपये नगद भी उनसे जब्त हुए हैं. SP ने बताया कि 31 हजार रुपये आरोपियों ने अपने बैंक अकाउंट में ट्रांसफर कर लिए थे, जिसे भी पुलिस रिकवर करने में लगी हुई है.

ये भी पढ़ें : 

• स्पा सेंटर की आड़ में सेक्स रैकेट ! छापे में जो सामान मिला उसे देख पुलिस भी चौंक गई

• बॉस ने किया रेप तो लड़की ने ऑफिस में की खुदकुशी... WhatsApp ने खोले राज

• साड़ी का पल्लू कसकर महिला के साथ हैवानियत ! बदले के लिए शख्स ने पार की हदें

अब पुलिस आरोपियों का डिमांड लेकर शहर में हुई अन्य चोरियों की वारदातों में भी इनकी संलिप्तता की जांच करेगी. SP मनोज राय ने 3 दिन के अंदर बड़ी चोरी की वारदात का खुलासा करने वाली टीम को नगद पुरस्कार से सम्मानित किया है. वहीं, फरियादी ने भी पुलिस की तत्परता को देखते हुए उनका आभार जताया.

Topics mentioned in this article