फर्जी एक्सपीरियंस सर्टिफिकेट स्कैम: EOW का बड़ा एक्शन, PHE के तत्कालीन ईई और फर्म पर एफआईआर

मध्य प्रदेश के सागर जिले में फर्जी अनुभव प्रमाण पत्र जारी करने के मामले में EOW ने बड़ी कार्रवाई की है. दमोह PHE विभाग के तत्कालीन कार्यपालन यंत्री और पन्ना की फर्म पर एफआईआर दर्ज हुई. जांच में खुलासा हुआ कि फर्जी सर्टिफिकेट का उपयोग कर सरकारी टेंडर हासिल किया.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins

Fake Experience Certificate Scam: मध्य प्रदेश के सागर जिले में फर्जी अनुभव प्रमाण पत्र जारी करने के मामले में आर्थिक अपराध प्रकोष्ठ (EOW) ने बड़ी कार्रवाई की है. दमोह लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग (PHE) के तत्कालीन कार्यपालन यंत्री एमके उमरिया और पन्ना की फर्म मेसर्स अमन इंटरप्राइजेज पर एफआईआर दर्ज की गई है. जांच में खुलासा हुआ कि विभाग से कोई भी टेंडर न लेने वाली फर्म को नियमों की अनदेखी कर अनुभव प्रमाण पत्र जारी किया गया.

यह मामला तब सामने आया जब आवेदक सम्यक जैन और मनन अग्रवाल ने EOW में शिकायत दर्ज कराई. जांच में शिकायत सही पाई गई, जिसके बाद एफआईआर दर्ज की गई.

काम किया ‘उमापति ड्रिलर्स' ने, सर्टिफिकेट मिला ‘अमन' को

EOW की जांच में पता चला कि दमोह जिले में PHE विभाग द्वारा जारी टेंडर क्रमांक 31/21-22 मेसर्स उमापति ड्रिलर्स को दिया गया था. फर्म ने काम पूरा किया और उसे कार्यपूर्णता प्रमाण पत्र भी मिला. इसके बावजूद तत्कालीन कार्यपालन यंत्री एमके उमरिया ने वर्ष 2022 में अमन इंटरप्राइजेज को अनुभव प्रमाण पत्र जारी कर दिया, जबकि इस फर्म ने कोई काम नहीं किया था.

फर्जी सर्टिफिकेट से मिला टेंडर

जांच में यह भी सामने आया कि अमन इंटरप्राइजेज ने इस फर्जी अनुभव प्रमाण पत्र का उपयोग कर पन्ना जिले में सरकारी टेंडर हासिल किया. यह पूरी कार्रवाई एक सोची-समझी साजिश के तहत की गई थी.

Advertisement

ये भी पढ़ें- पीएम श्री एयर एंबुलेंस में लापरवाही, पायलट ने जान जोखिम में डालकर लैंड किया हेलीकॉप्टर

धोखाधड़ी की धाराओं में केस दर्ज

के उमरिया, अमन इंटरप्राइजेज के प्रोप्राइटर अमन ओमरे और फर्म के खिलाफ धोखाधड़ी सहित अन्य धाराओं में मामला दर्ज किया है. अधिकारियों का कहना है कि जांच जारी है और अगर किसी अन्य अधिकारी या कर्मचारी की भूमिका सामने आती है, तो उसके खिलाफ भी सख्त कार्रवाई होगी.

ये भी पढ़ें- 73 साल के BJP MLA देवेंद्र जैन ने बताया-क्यों छूए ज्योतिरादित्य सिंधिया के 31 वर्षीय 'युवराज' के पैर? देखें वायरल VIDEO

Advertisement