असली क्राइम ब्रांच ने पकड़ा नकली क्राइम ब्रांच गिरोह, फ‍िल्‍मी अंदाज़ में देते थे वारदात को अंजाम

Fake crime branch gang Indore: इंदौर में तीन युवकों ने खुद को क्राइम ब्रांच अधिकारी बताकर एक युवक से 5 लाख रुपये लूट लिए. असली क्राइम ब्रांच ने आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि एक आरोपी फरार है. आरोपी फ‍िल्‍मी अंदाज में वारदात को अंजाम दे रहे थे.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins

Fake crime branch gang Indore: मध्य प्रदेश के इंदौर में क्राइम ब्रांच ने खुद को क्राइम ब्रांच अधिकारी बताकर लूट और मारपीट करने वाले तीन फर्जी आरोपियों को गिरफ्तार किया है. आरोपियों ने एक युवक को उसके घर से उठाकर गाड़ी में बैठाया और उसके साथ मारपीट की. जब युवक के पिता बीच-बचाव के लिए आए तो उनके साथ भी बदसलूकी और मारपीट की गई.

यह मामला इंदौर क्राइम ब्रांच के पास तब आया जब फरियादी स्नेह (पिता राजेश परमार) ने शिकायत दर्ज कराई कि तीन युवक दीपक, नीरज और अमन उनके घर आए और खुद को क्राइम ब्रांच अधिकारी बताकर धमकाने लगे. आरोपियों ने स्नेह और उनके पिता को लसूड़िया क्षेत्र में ले जाकर कहा कि वे अवैध गतिविधियों में शामिल हैं और जेल जाना होगा.

कई दिनों से कर रहे थे रेकी

डर का फायदा उठाते हुए आरोपियों ने फरियादी के खाते से 5 लाख रुपये से अधिक की रकम ट्रांसफर करवा ली और फिर उन्हें छोड़ दिया. इसके बाद पीड़ित ने असली पुलिस से संपर्क किया. डीसीपी क्राइम ब्रांच, राजेश त्रिपाठी के अनुसार, पूछताछ में सामने आया कि आरोपी कई दिनों से फरियादी की रेकी कर रहे थे. 

फरियादी प्रॉपर्टी डीलिंग और मोबाइल रिपेयरिंग का काम करता

जैसे ही मौका मिला, उन्होंने वारदात को अंजाम दिया. फरियादी प्रॉपर्टी डीलिंग और मोबाइल रिपेयरिंग का काम करता है. फिलहाल तीन आरोपी दीपक तिवारी, अमन लखिया और नीरज तिवारी पुलिस की गिरफ्त में हैं. एक और आरोपी फरार है, जिसकी तलाश जारी है. 

Advertisement

यह भी पढ़ें- प्यार में मिला धोखा: फेसबुकिया लव स्टोरी का काला सच, 10 घंटे में सलाखों के पीछे पहुंचा प्रेमी

यह भी पढ़ें- सूचना का अधिकार कानून के 20 साल पूरे, कांग्रेस ने कहा, “मोदी सरकार ने RTI कानून की मूल भावना को कमजोर किया”

Advertisement

यह भी पढ़ें- कुम्हाररास बांध में शुरू हुई बैंबू राफ्टिंग, वन मंत्री केदार कश्यप बोले–दंतेवाड़ा बनेगा नया पर्यटन हब

Topics mentioned in this article