MP News: रोजगार मंत्री पर फर्जी जाति प्रमाणपत्र बनवाने का आरोप, HC में याचिका दायर, जानिए पूरा मामला

MP High Court: उच्च न्यायालय की इंदौर पीठ में टेटवाल के खिलाफ याचिका राजगढ़ जिले के निवासी जितेंद्र कुमार मालवीया ने दायर की है. याचिकाकर्ता के वकील धर्मेन्द्र चेलावत ने संवाददाताओं को बताया कि याचिका पर अगले हफ्ते सुनवाई हो सकती है.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins

Fake Certificate: मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) के कौशल विकास एवं रोजगार राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) Minister of State for Skill Development and Employment (Independent Charge) गौतम टेटवाल (Gautam Tetwal) के अनुसूचित जाति (एससी) Scheduled Caste (SC) से ताल्लुक रखने के प्रमाण पत्र (Fake Caste Certificate) को चुनौती देते हुए उच्च न्यायालय (Indore High Court Bench) की इंदौर पीठ में याचिका दायर की गयी. याचिकाकर्ता के एक वकील ने शुक्रवार को यह जानकारी दी. याचिका में आरोप लगाया गया कि टेटवाल ने फर्जीवाड़े के जरिये अपने एससी के होने का प्रमाणपत्र बनवाकर राजगढ़ जिले की सारंगपुर सीट से विधानसभा चुनाव लड़ा, जबकि वह अन्य पिछड़ा वर्ग (OBC) में आने वाले जिनगर समुदाय के हैं.

क्या था चुनावी परिणाम?

सारंगपुर सीट एससी के लिए आरक्षित है. पिछले साल नवंबर में हुए विधानसभा चुनाव में टेटवाल ने इस सीट पर कांग्रेस उम्मीदवार कला महेश मालवीय को 23,054 वोट से हराया था.

Advertisement
उच्च न्यायालय की इंदौर पीठ में टेटवाल के खिलाफ याचिका राजगढ़ जिले के निवासी जितेंद्र कुमार मालवीया ने दायर की है. याचिकाकर्ता के वकील धर्मेन्द्र चेलावत ने संवाददाताओं को बताया कि याचिका पर अगले हफ्ते सुनवाई हो सकती है.

वकील ने क्या कहा?

वकील धर्मेन्द्र चेलावत ने याचिका में लगाए गए आरोपों के हवाले से बताया कि टेटवाल ओबीसी में आने वाले जिनगर समुदाय से ताल्लुक रखते हैं, लेकिन उन्होंने फर्जीवाड़े के जरिये उस मोची समुदाय का जाति प्रमाण पत्र बनवा लिया जो एससी के तहत आता है. उन्होंने बताया कि याचिका के साथ टेटवाल के रक्त संबंधियों से जुड़े अलग-अलग दस्तावेज भी उच्च न्यायालय में पेश किए गए हैं जिनमें उनकी जाति कथित तौर पर जिनगर दर्शाई गई है. चेलावत ने बताया कि याचिका के जरिये अदालत से गुहार लगाई गई है कि टेटवाल से जुड़ा रिकॉर्ड तलब किया जाए और इसके आधार पर उनके जाति प्रमाणपत्र की जांच कराई जाए.

Advertisement

यह भी पढ़ें : CSIR-AMPRI से आत्मनिर्भर बनेगा भारत, US-फ्रांस जैसे देशों से आने वाले अहम पार्ट्स भोपाल में होंगे तैयार

Advertisement

यह भी पढ़ें : CM Rise School: सीएम राइज स्कूलों में अब शामिल होंगे खेती-बाड़ी से जुड़े सब्जेक्ट, मुख्यमंत्री मोहन यादव ने दिए निर्देश

यह भी पढ़ें : Bhopal Gas Tragedy Case: सुनवाई में HC ने कहा-मॉनिटरिंग कमेटी की सिफारिशों को तय समय में किया जाए पूरा

यह भी पढ़ें : First Roti for Cow: रायपुर का अनोखा स्कूल, यहां स्टूडेंट टिफिन में लाते हैं गाय के लिए एक्स्ट्रा रोटी

Topics mentioned in this article