Fake Water Bottle: अगर आप बाज़ार (Market) से पानी की बोतल (Bottle of Packaged Drinking Water) खरीदकर पीने जा रहे हैं, तो सावधान रहें. इससे आपका जीवन खतरे में पड़ सकता है, क्योंकि ग्वालियर (Gwalior) में एक युवक इसका शिकार हो चुका है और आईसीयू में भर्ती है. दरअसल ब्रांडेड कम्पनियों पैकेज्ड ड्रिंकिंग वॉटर के नाम पर जमकर नकली माल (Fake Branded Mineral Water) बाजार में बेचा जा रहा है और लोगों की जान के साथ खिलवाड़ हो रहा है. इसका खुलासा ग्वालियर में हुआ. जहां उसने एक ब्रांडेड कम्पनी की सील पैक पैकेज्ड ड्रिंकिंग बोतल ख़रीदकर पी, लेकिन उसके बाद उसकी जान पर ही बन आई. आखिरकार उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है. जहां आईसीयू (ICU) में वह जिंदगी और मौत की जंग लड़ रहा है. उसके परिजनों ने जब स्टोर पर जाकर बोतल देखी तो वह नकली निकली.
क्या है मामला?
ग्वालियर के आपागंज निवासी नदीम खान मोहर्रम के जुलूस में शामिल होने आनंद नगर पहुंचे थे. जुलूस के दौरान उमस के चलते जब उन्हें तेज प्यास लगी तो वे शीतला डेयरी नामक दुकान पर पैकेजड ड्रिंकिंग वॉटर की बोतल लेने पहुंचे. पानी पीते ही नदीम खान की हालत बिगड़ गई और उन्हें गंभीर अवस्था में ग्वालियर के जयारोग्य चिकित्सालय उनके रिश्तेदार लेकर पहुंचे. हालत ज्यादा खराब होने पर नदीम खान को तुरंत आईसीयू में भर्ती कराया गया है.
फ्रिज में मिला नकली माल, पुलिस जांच में जुटी
घटना के बाद नदीम के परिजन और दोस्त शीतला डेयरी पर पहुंचे और वहां फ्रिज में रखी बोतल चैक की तो साफ लगा कि यह ब्रांडेड के नाम पर पैकिंग की गई नकली बोतल है. इनमे दूषित पानी है, जिसमे बदबू आ रही है. वहीं पुलिस फिलहाल मामले की जांच कर रही है.
यह भी पढ़ें : सावधान! कहीं आप नकली व मिलावटी Cold Drinks तो नहीं पी रहे हैं? यहां पुलिस ने छापेमारी कर पकड़ा नॉन ब्रांडेड माल
यह भी पढ़ें : MP News: रोजगार मंत्री पर फर्जी जाति प्रमाणपत्र बनवाने का आरोप, HC में याचिका दायर, जानिए पूरा मामला
यह भी पढ़ें : Employee Commission: एक पद एक वेतन की राह पर MP सरकार, प्रदेश के 5 लाख सरकारी कर्मचारियों को फायदा या नुकसान
यह भी पढ़ें : PF Scam: एसईसीएल में 4000 ठेका श्रमिकों की पीएफ राशि में बड़ी गड़बड़ी, हर महीने करोड़ों रुपए का घोटाला