गुजरात की पटाखा फैक्ट्री में भयंकर विस्फोट, एमपी के 18 मजदूरों की मौत, सीएम ने जताया गहरा दुख

Explosion In Firecracker Factory : पटाखा फैक्ट्री में भयंकर विस्फोट होने से मध्य प्रदेश के 18 मजदूरों की मौत हो गई है.  वहीं, कई मजदूरों के गंभीर रूप से घायल होने की खबर है. घटना गुजरात के बनासकांठा की एक फैक्ट्री की है. सीएम मोहन यादव ने घटना पर गहरा खेद जताया है.आर्थिक मदद की घोषणा की है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins

Blast In Firecracker Factory : गुजरात के बनासकांठा स्थित एक पटाखा फैक्ट्री में भयंकर विस्फोट हुआ है. इस विस्फोट में मध्य प्रदेश के 18 मजदूरों की मौत हो गई है. वहीं, कुछ मजदूरों कि हालात गंभीर बताई जा रही है. सीएम मोहन यादव ने घटना पर गहरा शोक जताया है. वहीं, बनासकांठा SP अक्षयराज मकवाना ने कहा, "घटना में 18 लोगों की मृत्यु हो गई है...स्लैब के ढह जाने से लोगों की मृत्यु हुई है. हमने FIR दर्ज की है. आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी...

Advertisement

प्रदेश सरकार लगातार संपर्क में 

मुख्यमंत्री डॉ यादव ने गुजरात के बनासकांठा में श्रमिकों की मौत पर दुख जताया है. सीएम ने कहा सरकार, गुजरात सरकार से सतत् संपर्क में है. श्रमिकों को पूर्ण सहायता दी जाएगी.श्रमिकों की सहायता और परिवारों की मदद के लिए सभी आवश्यक प्रयास होंगे. मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने बाबा महाकाल से असमय दिवंगत श्रमिकों की आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की है.

Advertisement

गुजरात के बनासकांठा स्थित पटाखा फैक्ट्री हादसे में मृतकों के परिजनों को ₹2-2 लाख औऱ घायल श्रमिकों को ₹50-50 हजार की आर्थिक सहायता राशि प्रदान की जाएगी...

Advertisement

मुख्यमंत्री ने की आर्थिक मदद की घोषणा 

सीएम ने कहा- पटाखा फैक्ट्री हादसे में मृतकों के परिजनों को ₹2-2 लाख और घायल श्रमिकों को ₹50-50 हजार की आर्थिक सहायता राशि प्रदान की जाएगी. कैबिनेट मंत्री नागर सिंह चौहान सहित पुलिस/प्रशासन के अधिकारियों को दुर्घटना स्थल पर भेजा गया.समन्वय के लिये कैबिनेट मंत्री और प्रशासन को घटनास्थल पर भेजा गया. CM ने X पर कहा- संकट की इस घड़ी में हमारी सरकार पीड़ितों के परिवारों के साथ खड़ी है और हरसंभव मदद के लिए प्रतिबद्ध है.

ये भी पढ़ें-  Bird Flu Crisis: कोरिया में हाहाकार, बर्ड फ्लू के कहर से कांपा प्रशासन, घोषित किया प्रतिबंधित क्षेत्र

ये भी पढ़ें-  सिंगरौली में भूमाफियाओं ने लगाया गजब का दिमाग! मुआवजे के लिए 5 गावों में बना दिए 5000 नकली घर