Indore में 30 सितंबर को मेट्रो रेल का ट्रायल रन, CM शिवराज दिखाएंगे हरी झंडी

Indore News: राज्य के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Chief Minister Shivraj Singh Chauhan) हरी झंडी दिखाकर इसकी शुरुआत करेंगे. अधिकारियों ने यह जानकारी दी.

विज्ञापन
Read Time: 7 mins
CM शिवराज दिखाएंगे हरी झंडी
इंदौर:

Indore News: इंदौर में 7,500.80 करोड़ रुपये की लागत वाली मेट्रो रेल परियोजना (Metro Rail project) के पहले चरण का प्रायोगिक परीक्षण (ट्रायल रन) 30 सितंबर (शनिवार) को किया जाएगा. राज्य के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Chief Minister Shivraj Singh Chauhan) हरी झंडी दिखाकर इसकी शुरुआत करेंगे. अधिकारियों ने यह जानकारी दी.

ये भी पढ़ें- "अंतरात्मा को चोट पहुंचाई, रेप के आरोपी को कड़ी सजा दिलाएंगे": CM शिवराज की दो टूक

मेट्रो रेल के प्रायोगिक परीक्षण की तैयारियों को अंतिम रूप देने के लिए प्रशासन ने शहर में एक बैठक आयोजित की. इस दौरान स्थानीय लोकसभा सांसद शंकर लालवानी (Lok Sabha MP Shankar Lalwani) ने कहा,‘‘राज्य में सबसे पहले इंदौर में मेट्रो रेल का प्रायोगिक परीक्षण होने जा रहा है. हम शहरवासियों से अपील करते हैं कि वे इस महत्वपूर्ण अवसर के साक्षी बनें.''

राज्य में नवंबर के दौरान विधानसभा चुनाव संभावित हैं. इसलिए मेट्रो रेल परियोजना सियासी तौर पर भी अहम मानी जा रही है. अधिकारियों ने बताया कि शहर के गांधी नगर स्टेशन से सुपर कॉरिडोर के स्टेशन क्रमांक-तीन के बीच 5.9 किलोमीटर के सर्वोच्च प्राथमिकता वाले गलियारे पर तीन डिब्बों वाली मेट्रो रेल का प्रायोगिक परीक्षण (ट्रायल रन) किया जाना है. अधिकारियों के मुताबिक इस फासले में कुल पांच स्टेशन पड़ेंगे.

ये भी पढ़ें- MP की कैबिनेट मंत्री यशोधरा राजे सिंधिया नहीं लड़ेंगी विधानसभा चुनाव, जानिए क्या है वजह

उन्होंने बताया कि शहर में 7,500.80 करोड़ रुपये की कुल लागत वाली मेट्रो रेल परियोजना के पहले चरण की नींव 14 सितंबर 2019 को रखी गई थी. इसके तहत शहर में करीब 31.50 किलोमीटर लम्बा मेट्रो रेल गलियारा बनाया जाना है.

Advertisement


 

Topics mentioned in this article