MP News In Hindi: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के खंडवा (Khandwa) में आबकारी विभाग (Excise Department) अवैध शराब (Illegal Liquor) पर लगातार कार्रवाई कर रहा है. लेकिन इसके बाद भी अवैध शराब के कारोबार पर ब्रेक नहीं लग रहा. गांव के छोटे-छोटे मोहल्लों में अवैध शराब बेचने वाले लोग भी नए-नए तरीके इजाद कर रहे हैं, पुलिस की नजरों से बचने के लिए.
टीम ने कंजर मोहल्ले में मारा छापा
बुधवार को खंडवा में आबकारी विभाग की टीम को अवैध शराब की बिक्री की सूचना मिली थी, जिस पर टीम ने कार्रवाई करते हुए कंजर मोहल्ले में छापा मारा. छापे में उन्हें जिस जगह शराब मिली उसे देखकर टीम दंग रह गई. दरअसल आबकारी विभाग को सूचना मिली थी कि खंडवा के कंजर मोहल्ले में अवैध तौर पर शराब बेची जा रही.
घरों पर शराब की एक भी बोतल नहीं मिली
जब टीम छापा मारने पहुंची, तो कार्रवाई के दौरान उन्हें मुखबिर के बताए गए अनुसार घरों पर एक भी बोतल शराब की नहीं मिली. इसके बाद टीम ने आस-पास के इलाके की जांच की.
शराब की बोतलें कचरे के ढेर में रखी थी
टीम की कार्रवाई के दौरान हैरान करने वाला सच सामने निकल कर आया. यहां कचरे के ढेर में दबाकर शराब माफिया ने शराब छुपाकर रखी थी. आबकारी विभाग की टीम ने जब कचरे के ढेर को हटाया, तो एक के बाद एक देसी शराब और कच्ची शराब की बोतलें कचरे के ढेर में रखी हुई मिली. आबकारी की टीम ने तुरंत जब्त कर अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ प्रकरण दर्ज किया.
डीडीओ सीएस मीणा ने ये कहा..
आबकारी विभाग के डीडीओ सीएस मीणा ने बताया कि उन्हें सूचना मिली थी कि कंजर मोहल्ले में अवैध तरीके से शराब बेची जा रही है. जब हमने वहां, पहुंचकर छापा मार कार्रवाई की तो कचरे के ढेर में दबी हुई कच्ची शराब और देसी शराब की बोतलें मिली.
ये भी पढ़ें- Gwalior में दोस्तों संग पिकनिक मनाने गए युवक को लापरवाही पड़ी भारी, गहरे पानी में डूबने से हुई मौत