RTO के पूर्व आरक्षक सौरभ शर्मा की जांच कर रहे ईडी के अफसर हटाए गए, अब इन अफसरों के भी हटाने की अटकलें हुई तेज

Saurabh Sharma News: भोपाल आरटीओ के भ्रष्ट धनकुबेर सौरभ शर्मा मामले में जांच कर रहे अधिकारी को ईडी ने उनके पद से हटा दिया है. इसके साथ ही अब आयकर और लोकायुक्त के अफसरों को भी हटाने की अटकलें तेज हो गई है.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
भ्रष्टाचार का आरोपी भोपाल आरटीओ का आरोपी आरक्षक शौरभ शर्मा.
NDTV File Photo

मध्य प्रदेश परिवहन विभाग के पूर्व आरक्षक सौरभ शर्मा के खिलाफ जांच कर रहे ईडी के अधिकारी को हटा दिया गया है. सौरभ शर्मा मामले की जांच से जुड़े भोपाल जोनल कार्यालय में पदस्थ ईडी के डिप्टी डायरेक्टर तुषार श्रीवास्तव को जोनल ऑफिस दिल्ली भेज दिया गया.

ईडी ने डिप्टी डायरेक्टर मनीष सभरवाल और मुकेश कुमार को भोपाल जोनल ऑफिस में बतौर डिप्टी डायरेक्टर तैनात किया है. भोपाल में पदस्थ डिप्टी डायरेक्टर सौरभ शर्मा मामले की जांच से जुड़े ईडी अधिकारियों के हटाए जाने के बाद उससे जुड़े केस की जांच करने वाले लोकायुक्त और आयकर विभाग के अधिकारियों को भी हटाए जाने के कयास लग रहे हैं.

शर्मा मामले पर जारी है सियासत

विधानसभा में कांग्रेस के उप नेता प्रतिपक्ष हेमंत कटारे ने मंगलवार को कहा कि मैंने लोकायुक्त को परिवहन विभाग के पूर्व आरक्षक सौरभ शर्मा की नियुक्ति के दस्तावेज दिए हैं. इन दस्तावेजों में साफ है कि सौरभ शर्मा की नियुक्ति की सिफारिश पूर्व परिवहन मंत्री भूपेंद्र सिंह के हस्तक्षेप से हुई थी. उन्होंने कहा कि जो भी इस घोटाले में शामिल है, चाहे भूपेंद्र सिंह हो, या गोविंद सिंह सभी की जांच होनी चाहिए. इसके अलावा, डायरी में जिन अधिकारियों के नाम "टीएम"  "टीसी " के नाम से दर्ज है, उनसे भी पूछताछ होना चाहिए.

ये भी पढ़ें- नीति आयोग की रिपोर्ट में एमपी के विदिशा को मिला चौथा स्थान, इस वजह से हासिल की ये बड़ी उपलब्धि
 

प्रतिनिधिमंडल में ये नेता थे शामिल

इससे पहले मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी का प्रतिनिधिमंडल लोकायुक्त कार्यालय पहुंचा था. इस दौरान परिवहन विभाग के पूर्व आरक्षक सौरभ शर्मा मामले को लेकर शिकायत याचिका दायर की गई थी. कांग्रेस के प्रतिनिधिमंडल ने पूर्व मंत्री विधायक भूपेंद्र सिंह को मामले में सह-आरोपी बनाए जाने और जब्त सोना, चांदी और नकदी की पूरी जानकारी सार्वजनिक करने की मांग रखी थी. इस प्रतिनिधिमंडल में उप नेता प्रतिपक्ष हेमंत कटारे की अगुवाई में  पूर्व मंत्री पीसी शर्मा, विधायक आरिफ मसूद, मीडिया विभाग के अध्यक्ष मुकेश नायक,  पीसीसी अध्यक्ष के सलाहकार राजीव सिंह, प्रवीण सक्सेना शामिल थे. 

Advertisement

ये भी पढ़ें- रेप किया...जेल गया...सजा मिली...बाहर आया,फिर दो बार और रेप किया, अब महाकुंभ में 'पाप धोकर' लौटते वक्त हुआ गिरफ्तार

Topics mentioned in this article