ग्वालियर में श्रीराम की भक्ति में लीन दिखे ऊर्जामंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर...शोभायात्रा में रहे सबसे आगे, किया सड़क पर डांस

हजीरा इलाके के कांचमील के सार्वजनिक पार्क में तोमर ने जन सहयोग से सुंदरकांड के पाठ का आयोजन रखा था. इससे पहले वहां से श्रीराम की भव्य शोभायात्रा निकाली गई थी. इस शोभायात्रा में मंत्री तोमर सबसे आगे की पंक्ति में हाथ मे भगवा ध्वज लेकर चल रहे थे

विज्ञापन
Read Time: 15 mins
ऊर्जा मंत्री शोभायात्रा में रहे सबसे आगे

Ram Mandir News: सोमवार को अयोध्या (Ayodhya) में हुई श्रीराम की प्राण प्रतिष्ठा से हर कोई बड़ा खुश नजर आ रहा है. हर कोई अपने-अपने तरीके से इस पल को सेलिब्रेट कर रहा है. इस खुशी को सभी पूरी तरह से मनाने में जुटे हुए थे. मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) के ऊर्जामंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर (Pradhuman Singh Tomar) भी आज पूरी तरह से श्रीराम के रंग में रंगे नजर आए. उन्होंने अपने निवास स्थान के नजदीक एक पार्क में सुंदरकांड के पाठ का आयोजन किया और वहां मौजूद सैकड़ों अन्य लोगों के साथ पहले सुंदरकांड का पाठ किया. इसके बाद फिर अयोध्या में आयोजित प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम का एलईडी पर लाइव प्रदर्शन देखा. वे पूरी तरह से भक्तिभाव और राम के रंग में रंगे हुए नजर आए.

हाथ मे झंडा लेकर शोभायात्रा में चले

हजीरा इलाके के कांचमील के सार्वजनिक पार्क में तोमर ने जन सहयोग से सुंदरकांड के पाठ का आयोजन रखा था. इससे पहले वहां से श्रीराम की भव्य शोभायात्रा निकाली गई थी. इस शोभायात्रा में मंत्री तोमर सबसे आगे की पंक्ति में हाथ मे भगवा ध्वज लेकर चल रहे थे और पीछे सैकड़ो श्रद्धालुओं की भीड़ चल रही थी.

Advertisement

ये भी पढ़ें पूर्व CM शिवराज ने रामराजा सरकार के दर पर गाए भजन, कहा-करोड़ों भारतीयों का संघर्ष आज सफल हुआ

Advertisement

ऊर्जा मंत्री ने किया सड़क पर डांस...

शोभायात्रा के दौरान लोग भजन, कीर्तन करते हुए चल रहे थे और साथ में बैंड बाजे भी भजन की धुन निकालते हुए चल रहे थे. उस धुन पर यात्रा में चल रहे भक्तगण खुशी और भक्तिभाव में सड़क पर ही जमकर डांस कर रहे थे, ऊर्जामंत्री भी अपने आपको नही रोक पाए और वे भी भीड़ के साथ नाचते हुए नजर आए.

Advertisement

ये भी पढ़ें NDTV Interview : सीरियल सिया के राम के 'राम' ने कहा- 'अयोध्या में हुई प्राण प्रतिष्ठा एक ऐतिहासिक पल है और सबके लिए गर्व की बात है'

Topics mentioned in this article