ENBA Awards 2023: NDTV MPCG ने जीता बेस्‍ट माइक्रोसाइट रिजनल चैनल अवार्ड, जानिए किस-किस शो को मिले अवॉर्ड

ENBA अवॉर्ड्स में एक बार फिर NDTV की पत्रकारिता को सम्‍मानित किया गया. एनडीटीवी ने विभिन्‍न श्रेणियों में कई पुरस्‍कार अपने नाम किए.

विज्ञापन
Read Time: 4 mins

देश के मीडिया संस्‍थानों में सबसे अलग और बेहद विश्‍वनीय पहचान के रूप में एनडीटीवी (NDTV) ने खुद को स्‍थापित किया है. एक्‍सचेंज4मीडिया न्‍यूज ब्रॉडकास्टिंग अवॉर्ड्स (Exchange4media News Broadcasting Awards) के दौरान एक बार फिर एनडीटीवी की पत्रकारिता को सम्‍मानित किया गया. एनडीटीवी के एडिटर-इन-चीफ संजय पुगलिया (Sanjay Pugalia) को न्‍यूज डायरेक्‍टर ऑफ द ईयर हिंदी के अवॉर्ड से नवाजा गया. वहीं mpcg.ndtv.in/ ने बेस्‍ट माइक्रोसाइट रीजनल चैनल नॉर्दन रीजन के लिए  सिल्‍वर अवॉर्ड जीता है.

इसके साथ ही एनडीटीवी ने विभिन्‍न श्रेणियों में कई पुरस्‍कार अपने नाम किए. बता दें कि ये ENBA का 16वां संस्‍करण है और इसे एक्‍सचेंज फोर मीडिया ग्रुप की ओर से हर साल आयोजित किया जाता है.

एनडीटीवी के एडिटर-इन-चीफ संजय पुगलिया ने अपने वीडियो संदेश में ENBA अवॉर्ड्स के लिए आयोजकों को बधाई दी. साथ ही एनडीटीवी के पत्रकारों को मिले अवॉर्ड्स के लिए आभार जताया.

पुगलिया ने कहा,  'जो भी ब्रॉडकास्‍ट या डिजिटल जर्नलिज्‍म के क्षेत्र में काम करता है, वो इस अवॉर्ड को चाहता है. ये हम सभी को प्रोत्‍साहित करता है. इन अवॉर्ड्स का हमारे लिए संदेश साफ है कि हम और मजबूती और मेहनत से बेहतर जर्नलिज्‍म कैसे करें.'

आयोजन के दौरान 'हम लोग' को बेस्‍ट टॉक शो के अवॉर्ड (सिल्‍वर) से नवाजा गया. बेस्‍ट न्‍यूज कवरेज हिंदी (इंटरनेशनल) का अवॉर्ड (ब्रॉन्‍ज) इजरायल-गाजा युद्ध की कवरेज के लिए उमाशंकर सिंह और कादंबिनी शर्मा को दिया गया. वहीं बेस्‍ट न्‍यूज कवरेज इंग्लिश (इंटरनेशनल) का अवॉर्ड (सिल्‍वर) भी दोनों ने अपने नाम किया. कार्यक्रम के दौरान बेस्‍ट डिजिटल मीडिया न्‍यूज माइक्रोसाइट हिंदी के अवॉर्ड (सिल्‍वर) से भी NDTV को नवाजा गया. 

Advertisement

बेस्‍ट कवरेज ऑफ गैजेट्स इंग्लिश के लिए गैजेट्स 360 विद् टेक्निकल गुरूजी को अवॉर्ड (गोल्‍ड) से नवाजा गया. साथ ही बेस्‍ट कवरेज ऑफ टेक्‍नोलॉजी इंग्लिश के लिए टेक विद टीजी को अवॉर्ड (गोल्‍ड) से सम्‍मानित किया गया. 

यहां देखें लिस्ट

न्‍यूज डायरेक्‍टर ऑफ द ईयर हिंदी 

संजय पुगलिया, एडिटर-इन-चीफ, NDTV

न्‍यूज डायरेक्‍टर ऑफ द ईयर : नॉदर्न रीजन 

संतोष कुमार 

न्‍यूज डायरेक्‍टर ऑफ द ईयर : वेस्‍टर्न रीजन

संतोष कुमार 

बेस्‍ट न्‍यूज चैनल ऑफ द ईयर 

NDTV 24x7

यंग प्रोफेशनल ऑफ द ईयर 

वेदांत अग्रवाल 

बेस्‍ट डिजिटल मीडिया न्‍यूज माइक्रोसाइट हिंदी : (सिल्‍वर)

ndtv.in/elections को चुनाव कवरेज के लिए 

बेस्‍ट न्‍यूज कवरेज हिंदी डिजिटल : (सिल्‍वर) 

NDTV को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अमेरिकी यात्रा के लिए 

बेस्‍ट माइक्रोसाइट - रीजनल चैनल - नॉर्दन रीजन  : (सिल्‍वर) 

mpcg.ndtv.in/

बेस्‍ट माइक्रोसाइट - रीजनल चैनल - वेस्‍टर्न रीजन : (ब्रॉन्‍ज)

rajasthan.ndtv.in/

बेस्‍ट टॉक शो हिंदी : (सिल्‍वर)

हम लोग

बेस्‍ट एंकर इंग्लिश : (सिल्‍वर)

मारिया शकील 

बेस्‍ट एंकर इंग्लिश : (सिल्‍वर)

विष्‍णु सोम 

बेस्‍ट स्‍पॉट न्‍यूज रिपोर्टिंग हिंदी : (ब्रॉन्‍ज)

कश्‍मीर में जी-20 के आयोजन की रिर्पोटिंग के लिए नीता शर्मा 

बेस्‍ट कंटीन्‍यू कवरेज बाई ए रिपोर्टर : (गोल्‍ड)

सौरभ गुप्‍ता 

ये भी पढ़े: CSK vs DC: चेन्नई के खिलाफ जीत का खाता खोलने आज मैदान में उतरेगी दिल्ली, जानिए विशाखापट्टनम की पिच रिपोर्ट

Advertisement

बेस्‍ट टॉक शो : (सिल्‍वर)

बनेगा स्‍वस्‍थ इंडिया

बेस्‍ट बिजनेस प्रोग्राम इंग्लिश :  (सिल्‍वर)

सीरियस बिजनेस

बेस्‍ट टॉक शो इंग्लिश : (ब्रॉन्‍ज) 

वी द पीपुल 

बेस्‍ट इन डेप्‍थ सीरीज हिंदी : (ब्रॉन्‍ज)

द आनंद कुमार शो

बेस्‍ट करंट अफेयर्स प्रोग्राम इंग्लिश : (सिल्‍वर)

द लास्‍ट वर्ड 

ये भी पढ़े: GT vs SRH: नरेंद्र मोदी स्टेडियम में गुजरात और हैदराबाद के बीच भिड़ंत, जानें प्लेइंग इलेवन, पिच रिपोर्ट और मैच प्रेडिक्शन 

बेस्‍ट न्‍यूज कवरेज (डोमेस्टिक) हिंदी : (सिल्‍वर)

Delhi Floods के लिए परिमल कुमार 

बेस्‍ट कवरेज ऑफ टेक्‍नोलॉजी इंग्लिश : (गोल्‍ड)

Tech With TG

बेस्‍ट एंटरटेनमेंट शो : (ब्रॉन्‍ज)

जय जवान

बेस्‍ट वीडियोग्राफर इंग्लिश  

मनोज ठाकुर 

बेस्‍ट न्‍यूज कवरेज (इंटरनेशनल) इंग्लिश : (सिल्‍वर) 

इजरायल-गाजा युद्ध के लिए उमाशंकर सिंह और कादंबिनी शर्मा

बेस्‍ट न्‍यूज कवरेज (इंटरनेशनल) हिंदी : (ब्रॉन्‍ज) 

इजरायल-गाजा युद्ध के लिए उमाशंकर सिंह और कादंबिनी शर्मा

बेस्‍ट कवरेज ऑफ गैजेट्स इंग्लिश : (गोल्‍ड)

गैजेट्स 360 विद् टेक्निकल गुरूजी

ये भी पढ़े: Jabalpur: अहिंसा और रन फॉर डेमोक्रेसी का आयोजन, अधिक से अधिक मतदान का दिया संदेश