Balaghat News: बालाघाट के लामता प्रोजेक्ट कार्यालय में समनापुर-नेवरगांव क्षेत्र की श्रमिक महिलाओं ने बकाया भुगतान की मांग को लेकर प्रदर्शन (Protest) किया. महिलाओं का कहना है कि विभिन्न शासकीय योजनाओं के अंतर्गत उनसे कार्य तो कराए गए, लेकिन पिछले दो वर्षों से मेहनताना नहीं दिया गया, जिससे उनकी आर्थिक स्थिति बेहद कमजोर हो गई है. प्रदर्शन में शामिल महिलाओं ने बताया कि लंबे समय से भुगतान अटका होने के कारण घर-परिवार चलाना मुश्किल हो गया है. हालात ऐसे हैं कि कार्यालय तक पहुंचने के लिए भी किराए की व्यवस्था करना कठिन था, इसके बावजूद सभी महिलाएं सामूहिक रूप से ऑटो के माध्यम से बालाघाट पहुंचीं और अपनी समस्या अधिकारियों के सामने रखी.
कार्यालय के सामने हड़ताल पर बैठेंगे
महिला शांताबाई दौने ने बताया कि पौलीपट, रूटसूट, गोला बीटिंग और खाद डालने के कार्य का उन्हें भुगतान नहीं मिला है. जिले के नेवरगांव की अधिकांश महिलाओं ने इसमें काम किया लेकिन कार्यों का अब तक भुगतान नहीं मिला हैं. जिससे वह आर्थिक समस्याओं से जूझ रही है.
कई बार शिकायत के बाद भी समाधान नहीं होने पर उन्हें प्रदर्शन का रास्ता अपनाना पड़ा. महिलाओं ने अधिकारियों से शीघ्र बकाया राशि जारी करने की मांग की. इस पर परियोजना कार्यालय के अधिकारियों ने प्रकरण की जांच कर जल्द से जल्द भुगतान कराने का भरोसा दिलाया.
अधिकारी ने क्या कहा?
अधिकारी डेविड चिनाप ने कॉल पर बताया कि अभी फंड नहीं मिला है, जिसके कारण भुगतान में विलंब हुआ है. वहीं कई मजदूर महिलाओं के खाते में त्रुटियां आ रही है. आज महिलाओं के पहुंचने पर हमने उनकी समस्या को सुना और खातों की समस्या का निराकरण किया है, आगामी सोमवार तक हम सभी महिलाओं की मजदूरी का भुगतान कर देंगे.
यह भी पढ़ें : MP Government Calendar 2026: सरकारी कैलेंडर जारी; MP में 238 दिन खुलेंगे ऑफिस, कर्मचारियों को इतनी छुटि्टयां
यह भी पढ़ें : Indian Railway New Rule: भोपाल मंडल के WL व RAC यात्रियों को राहत; अब 10 घंटे पहले बनेगा रिजर्वेशन चार्ट
यह भी पढ़ें : Happy New Year 2026: नए साल को लेकर पुलिस अलर्ट; SP ने कहा- सतर्क रहें, ऐसा करने पर होगी सख्त कार्रवाई
यह भी पढ़ें : New Year Gift: नए साल से MP में गांव-गांव तक सस्ती बस सेवा; CM मोहन ने सुगम लोक परिवहन सेवा का किया ऐलान