मध्य प्रदेश के रीवा जिले से एक दिल दुखाने वाली खबर सामने आई है. यहां बेटों ने अपने बूढ़े मां-बाप का साथ छोड़ दिया. बुजुर्ग मां-बाप जब कमजोर और असहाय हो गए.... तब उनके बेटों ने उनका साथ देने से साफ मना कर दिया. मजबूरी में ये बुजुर्ग दंपति सिरमौर SDM ऑफिस पहुंचे और मदद की गुहार लगाई. दरअसल, सिरमौर के रहने वाले श्रीनिवास द्विवेदी के तीन बेटे थे. उनमें से एक बेटे की मौत हो चुकी है. बाकी दोनों बेटे धीरे-धीरे माता-पिता से दूर हो गए. अब मां-बाप बहुत बूढ़े हो चुके हैं और उनके पास कोई कमाई नहीं है. जो पैसा था, वह बेटों की परवरिश में खर्च हो गया. अब खाने तक के लिए उनके पास पैसे नहीं बचे. इसी परेशानी के चलते अक्टूबर 2023 में उन्होंने SDM ऑफिस में शिकायत की थी कि उनके बेटे उन्हें खर्चा नहीं दे रहे हैं.
SDM ने दिया था खर्चा देने का आदेश
शिकायत मिलने पर सिरमौर SDM ने दोनों बेटों को हर महीने 2-2 हजार रुपए देने का आदेश दिया. साथ ही मृत बेटे की पत्नी यानी बहू को हर महीने 500 रुपए देने को कहा गया. लेकिन किसी ने भी आदेश नहीं माना. किसी ने भी बुजुर्ग माता-पिता को एक रुपए नहीं दिया.
SDM की सख्ती से जागे बेटे
जब दोबारा ये बात SDM तक पहुंची तो उन्होंने दोनों बेटों और बहू को नोटिस भेजा. साथ ही जेल भेजने की चेतावनी दी. ये सुनकर दोनों बेटे डर गए. जेल जाने के डर से उन्होंने तुरंत अपने पिता के नाम 28-28 हजार रुपए का चेक दिया. साथ ही कहा कि बाकी पैसा 31 मार्च तक दे देंगे. बहू ने भी पैसा देने की बात कही.
ये भी पढ़ें :
कलयुगी बहू का ज़ुल्म, सास ने लगाए आरोप, कहा- "संपत्ति हड़पने के लिए सताती है"
इस आधार पर बेटा अपने बूढ़े मां-बाप को भरण-पोषण देने से नहीं मुकर सकता, MP हाईकोर्ट का बड़ा फैसला
माता-पिता को दिया सम्मान
जब बुजुर्ग दंपति को पैसा मिला तो वे SDM का धन्यवाद करने पहुंचे. SDM ने उन्हें सम्मानपूर्वक विदा किया. बुजुर्ग पिता को धोती, कुर्ता और श्रीफल दिया. मां को साड़ी दी गई. पिता के चेहरे पर खुशी दिखी. उन्हें लगा कि अब उनके और उनकी पत्नी के लिए दो वक्त की रोटी का इंतजाम हो गया है.
ये भी पढ़ें :
रिश्ते शर्मसार ! बहु-बेटे ने अपने ही घर में बुजुर्ग सास-ससुर को किया कैद
बूढ़े मां-बाप को सताने वाले हो जाएं सावधान, नकेल कसने के लिए पुलिस ने शुरू कर दी है ये सेवा