रिश्ते शर्मसार ! बहु-बेटे ने अपने ही घर में बुजुर्ग सास-ससुर को किया कैद

MP News in Hindi : मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के बैतूल (Betul) जिले से रिश्तों को शर्मसार करने वाला मामला सामने आया है. घटना शहर के टैगोर वार्ड की है जहां पर एक बहु ने अपने पति के साथ मिलकर अपने सास-ससुर के साथ बदसलूकी की सभी हदें पार कर दी.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
रिश्ते शर्मसार ! बहु-बेटे ने अपने ही घर में बुजुर्ग सास-ससुर को किया कैद

Betul News in MP : मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के बैतूल (Betul) जिले से रिश्तों को शर्मसार करने वाला मामला सामने आया है. घटना शहर के टैगोर वार्ड की है जहां पर एक बहु ने अपने पति के साथ मिलकर अपने सास-ससुर के साथ बदसलूकी की सभी हदें पार कर दी. आरोप के मुताबिक, बहु-बेटा ने मिलकर अपने ही घर के कमरे में सास-ससुर को कैद कर लिया. यही नहीं, बेटे और बहु ने घर में दरवाजे पर एक दीवार भी बना दी. इसके बाद जब सास-ससुर ने  घटना का वीडियो रिकॉर्ड कर वायरल किया तो जाकर मामले का खुलासा हुआ.

सास-ससुर पर बहु-बेटे का अत्याचार

जब घटना का वीडियो वायरल हुआ तो जिला कलेक्टर ने मामले को गंभीरता से लेते हुए मौके पर पहुंच कर स्थिति का जायजा लिया. शुरुआती जांच में वीडियो में लगाए गए आरोप सही साबित हुए. जिसके बाद कलेक्टर ने बेटे और बहु को तुरंत ही सास-ससुर को रिहा करने के आदेश दिए.

बीमारी के चलते उठाया ये कदम

बता दें कि बैतूल के सिविल लाइन इलाके में भार्गव परिवार रहता है. इसी परिवार के बहु-बेटे ने घर में दरवाजे पर दीवार बना कर अपने बीमार बुजुर्ग सास-ससुर को कैद करवा दिया था. दीवार को इस तरह से बनवाया था जिससे कि न तो व्हील चेयर और ना स्ट्रेचर अंदर जा सकता था.

ये भी पढ़ें : 

बॉस ने किया रेप तो लड़की ने ऑफिस में की खुदकुशी... WhatsApp चैट ने खोले राज

कलेक्टर ने दिए रिहाई के आदेश

दरअसल, सास लता भार्गव के पति महादेव भार्गव काफी समय से बीमार हैं. इधर, बहु को अपने बीमार ससुर के बारे में सब कुछ पता है बावजूद इसके बहु ने इलाज के चलते ये काम किया. बताया जा रहा है कि बुजुर्ग दंपती का बेटा कहीं बाहर नौकरी भी करता है. फिलहाल, मामले में  जिला कलेक्टर ने बहु-बेटे को दीवारे तोड़ने के आदेश दिए है.

Advertisement

ये भी पढ़ें : 

कत्ल या फिर आत्महत्या ! फंदे पर चौकीदार की लाश मिलने से मचा हड़कंप

Topics mentioned in this article