Ekta Success Story: कदम-कदम पर मिली चोट... फिर भी उठ खड़ी हुई मर्दानी, बाधाओं को पीछे छोड़ एकता ने लिखी सफलताओं की इंस्पायरिंग कहानी

Ekta Aswani Success Story: मध्य प्रदेश के शहडोल जिला की रहने वाली एकता आसवानी ने सबकुछ खोया पर हिम्मत नहीं खोई... पेरेंट्स के खोने के बाद वो मेंटल ट्रॉमा में पहुंच गई. कई बार टूटी और फिर खड़ी हुई, लेकिन हादसे कम नहीं हुए... इंटरव्यू से 20 दिन पहले हिमम्त देने वाली दादी भी दुनिया में नहीं रही. एकता आसवानी ने इन बाधाओं को पीछे छोड़कर MPPSC 2023 में 9वीं रैंक हासिल की. एकता का चयन कोऑपरेटिव इंस्पेक्टर के पद पर हुआ है.

विज्ञापन
Read Time: 4 mins
Ekta Aswani Success Story: सबकुछ खोया पर नहीं मानी हार... एकता अश्वनी ने ऐसे लिखीं MPPSC 2023 में सफलता की इबारत

Ekta Aswani Inspiration Story, MPPSC 2023 Rank 9: जीवन कभी-कभी ऐसी परीक्षा लेती है, जिसकी तैयारी कोई नहीं करता, लेकिन कुछ लोग उसे अपनी पहचान बना देते हैं... तो कुछ लोग टूट जाते हैं. ऐसी ही प्रेरणादायक कहानी है मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के शहडोल जिला (Shahdol) के रहने वाली एकता आसवानी की. एकता आसवानी (Ekta Aswani) एमपीपीएससी 2023 (MPPSC 2023) में 9वीं रैंक हासिल कर कोऑपरेटिव इंस्पेक्टर (Cooperative Inspector) बनीं. यहां तक पहुंचने में एकता आसवानी की राह काफी संघर्षों भरा रहा.उन्होंने मेंटल ट्रॉमा से निकलकर इस सफलता तक पहुंच पायी है.  

Ekta Aswani Success Story: सबकुछ खोया पर नहीं मानी हार...एकता आसवानी ने ऐसे लिखीं MPPSC 2023 में सफलता की इबारत

सबकुछ खोकर भी एकता आसवानी ने नहीं मानी हार

एकता आसवानी की कहानी इस लिए प्रेरणादायक नहीं है, क्योंकि वो एमपीपीएससी 2023 में उनका चयन कोऑपरेटिव इंस्पेक्टर के पद पर हुआ है, बल्कि इसलिए है कि वो अपना सबकुछ खोकर भी हार नहीं मानी... बल्कि संर्घष का रास्ता चुना. उन्होंने तैयारी के दौरान कई उतार-चढ़ाव देखे, वो अपने माता-पिता और दादी को खोया, लेकिन इसके बावजूद वो डटकर खड़ी रहीं. 

परीक्षा की तैयारी के दौरान एकता ने अपनी माता-पिता और दादी को खो दिया, जो उनके जीवन में तीन पिलर्स की तरह थे. वो टूटी और फिर खड़ी हुई... इस दौरान वो मेंटल ट्रॉमा में गई, लेकिन हार नहीं मानी. कहते हैं ना कि 'मन के हारे हार है, मन के जीते जीत...'

5 साल की मेहनत.. पांचवें प्रयास में पायी सफलता

एकता आसवानी अब 2023 परीक्षा में सफलता हासिल कर मध्य प्रदेश के साथ-साथ देश के महिला और अन्य युवाओं के लिए प्रेरणा बन चुकी है. एकता ने पांचवें प्रयास में ये सफलता हासिल की. वो पहली बार 2019 में एमपीपीएससी की परीक्षा दी, वो प्री क्वालिफाई की, लेकिन मेंस परीक्षा में सफलता नहीं मिली. इसके बाद वो फिर परीक्षा दी... वो 4 बार मेंस परीक्षा तक पहुंची. हालांकि पाचवें प्रयास में वो इंटरव्यू क्लियर कर कोऑपरेटिव इंस्पेक्टर बनीं हैं. 

Advertisement

मां की मौत के बाद मेंटल ट्रॉमा में चली गई थी एकता

जब एकता आसवानी एमपीपीएससी परीक्षा की तैयारी शुरू की तो 6 महीने बाद उनकी मां की डेथ हो गई. इस दौरान वो बिखर गई... काफी मुश्किलों के बाद वो अपने आप को संभाली और फिर से तैयारी शुरू की. एकता मेंटल ट्रॉमा के साथ पढ़ाई शुरू की... वो इस ट्रॉमा के साथ पढ़ाई कर रही थी और फेल भी हो रही थी, लेकिन हार नहीं मानी... MPPSC 2021 और MPPSC 2022 मेंस परीक्षा में भी रिजल्ट नहीं आया. इसके बाद उन्होंने काफी मेहनत कर एमपीपीएससी 2023 की परीक्षा में बैठी. इस दौरान उनका प्री, मेंस और इंटरव्यू भी क्लियर हुआ. 

पिता भी दुनिया को कहा अलविदा

एकता कहती हैं कि पहली बार उन्हें पहली बार फिल हुआ कि वो अपना सबसे बेस्ट देकर आई... वो घर पहुंची और अपने पापा को गले लगाकर कहा कि इस बार इंटरव्यू देने जरूर जाऊंगी... उनके पिता काफी प्राउड फिल कर रहे थे, लेकिन इस परीक्षा के एक महीने बाद पिता की भी मौत हो गई...

Advertisement
वो कहती हैं कि जब मैं लाइब्रेरी में थी तब ये खबर मुझ तक पहुंची... मैं आखिरी बार अपने पापा से भी नहीं मिल पायी. 

पिता के मौत के 15 दिन बाद एकता अश्वनी लाइब्रेरी गई. लेकिन यहां तक पहुंचने तक वो काफी टूट गई, क्योंकि दोनों पेरेंट्स का रोल अदा करने वाले पिता भी इस दुनिया में नहीं रहे. हालांकि इस दौरान उनकी हिम्मत उनका छोटा भाई बना. 

इंटरव्यू के 20 पहले दादी को भी खोया

एकता कहती हैं कि छोटा भाई ने कहा कि मां-पापा का सपना पूरा करना है. वो कहती हैं कि मेरा कोई भी ऐसा किताब नहीं होगा, जिसमें मेरे आंसू नहीं गिरे होंगे. मेरा हर किताब का पन्ना आंसूओं से भींगा हुआ है... पिता के जाने के बाद भाई और दादी ने काफी सपोर्ट किया है, लेकिन इंटरव्यू के 20 पहले वो अपनी दादी को भी खो दी. मैं चाहती कि वो इंटरव्यू वाली साड़ी में वो देखें, लेकिन ऐसा नहीं हुआ... हालांकि दादी का आशीर्वाद  मेरे साथ था. 

Advertisement

ये भी पढ़ें: जतारा से अशोकनगर तक चर्चे... जहां पोस्टिंग वहां दिखाया कमाल, सादगी इतनी कि सिंधिया भी कायल, जानें इस युवा IAS अफसर की प्रेरणादायक कहानी