Ekatma Dham: ओंकारेश्वर में अद्वैत व एकात्मता की गूंज, आदि शंकराचार्य की गुरुभूमि में एकात्म पर्व शुरू

Ekatma Parva: ओंकारेश्वर में माँ नर्मदा के पवित्र तट पर आज पंचदिवसीय एकात्म पर्व का भव्य शुभारंभ हुआ.  मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव भी प्रकटोत्सव में शामिल होंगे. पर्व के अंतिम दिन 2 मई को आचार्य शंकर प्रकटोत्सव के अवसर पर 500 शंकरदूतों का दीक्षा संस्कार अभय घाट पर संतों की उपस्थिति में सम्पन्न होगा.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
Ekatma Dham: एकात्म पर्व का शुभारंभ

Ekatma Parva: ओंकारेश्वर में एकात्म पर्व के भव्य शुभारंभ करते हुए संस्कृति, पर्यटन और धार्मिक न्यास एवं धर्मस्व राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) धर्मेंद्र भाव सिंह लोधी ने कहा कि मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के नेतृत्व में एकात्म धाम (Dham) प्रकल्प के लिए मध्यप्रदेश सरकार संकल्पित है. आगामी वर्षों में एकात्म धाम का निर्माण कार्य पूर्ण होगा. राज्य मंत्री लोधी ने कहा कि पहले चरण में जगतगुरू श्री आदि शंकराचार्य की 108 फीट ऊंची प्रतिमा स्थापित की गई है. दूसरे चरण में जगतगुरू श्री आदि शंकराचार्य के जीवन दर्शन पर आधारित संग्रहाल और अद्वैत लोक का निर्माण कार्य किया जाएगा. तीसरे चरण में अद्वैत वेदांत दर्शन के अध्ययन, शोध एवं विस्तार के लिए आचार्य शंकर अंतर्राष्ट्रीय अद्वैत वेदांत संस्थान की स्थापना की जाएगी. यह अद्वैत वेदांत संस्थान का संदर्भ केंद्र होगा. और अंतिम चरण में शंकर निलायम आवासीय परिसर का निर्माण किया जाएगा.

Ekatma Dham: एकात्म पर्व का शुभारंभ करते हुए कैबिनेट मंत्री धर्मेंद्र भाव सिंह लोधी

Advertisement

पांच दिनों तक होगा आयोजन, CM भी होंगे शामिल

ओंकारेश्वर में माँ नर्मदा के पवित्र तट पर आज पंचदिवसीय एकात्म पर्व का भव्य शुभारंभ हुआ.  मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव भी प्रकटोत्सव में शामिल होंगे. पर्व के अंतिम दिन 2 मई को आचार्य शंकर प्रकटोत्सव के अवसर पर 500 शंकरदूतों का दीक्षा संस्कार अभय घाट पर संतों की उपस्थिति में सम्पन्न होगा. समापन दिवस पर प्रातःकाल विद्वानों का अलंकरण किया जाएगा. सायं 5 बजे शोभायात्रा निकाली जाएगी तथा नर्मदा टट पर 10,000 दीपों का प्रज्ज्वलित कर नर्मदा आरती की जाएगी. ओंकारेश्वर में आचार्य शंकर सांस्कृतिक एकता न्यास एवं संस्कृति विभाग द्वारा एकात्म धाम प्रकल्प के अंतर्गत 108 फीट ऊँची “एकात्मता की मूर्ति” का निर्माण किया जा चुका है तथा अद्वैत लोक संग्रहालय एवं अंतरराष्ट्रीय अद्वैत वेदांत संस्थान का निर्माण कार्य प्रगति पर है.

Advertisement
Advertisement

पांच दिवसीय एकात्म पर्व के अंतर्गत “शंकर संगीत” नामक सांगीतिक प्रस्तुति श्रृंखला आयोजित की जाएगी. इसमें आचार्य शंकर के स्तोत्रों व अद्वैत वेदांत पर आधारित रचनाएँ प्रस्तुत की जाएंगी. इस श्रृंखला में माधवी मधुकर झा, जयतीर्थ मेवुंडी, लोकमाता विद्याशंकर, और सुधा रघुरामन जैसे प्रसिद्ध कलाकारों की प्रस्तुतियां होंगी. 1 मई को शंकरदूतों द्वारा आचार्य शंकर विरचित स्तोत्रों का सामूहिक गायन किया जाएगा। 2 मई को प्रसिद्ध भरतनाट्यम नृत्यांगना लता मुंशी द्वारा प्रस्तुति दी जाएगी.

यह भी पढ़ें : Naxal Operation: बड़े नक्सली अभियान के बीच बीजापुर में 24 नक्सलियों ने किया सरेंडर, जानिए कितना था इनाम

यह भी पढ़ें : Padma Awards 2025: मध्य प्रदेश की इन विभूतियों को पद्मश्री पुरस्कार, CM मोहन यादव ने दी बधाई

यह भी पढ़ें : DC vs KKR: दिल्ली vs कोलकाता, किसकी होगी सल्तनत! कौन सा प्लेयर जमाएगा कोटला में रंग, क्या कहते हैं आंकड़े?

यह भी पढ़ें : Akshaya Tritiya 2025: अबूझ मुहूर्त पर बन रहे हैं ये योग, अक्षय तृतीया पर जानिए क्या खरीदना होगा फलदायी?