Ek Ped Maa ke Naam Unique Campaign: 'एक पेड़ मां के नाम' अभियान के तहत मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में शनिवार, 6 जुलाई को 12 लाख पौधे रोपे जाएंगे. ये पौधे भोपाल जिले के 300 स्थानों पर लगाए जाएंगे. इन पौधों से 3 लाख पौधे राजधानी में लगाए जाएंगे. वहीं शहर में रोपे जाने वाले पौधों को बचाने के लिए नोडल अफसर बनाए गए हैं. बता दें कि शनिवार यानी आजडॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी की जयंती के मौके पर पूरे मध्य प्रदेश में हरियाली महोत्सव (Hariyali Mahotsav 2024) मनाया जा रहा है. सीएम मोहन यादव (CM Mohan Yadav) सुबह 8:30 बजे यहां पौधारोपण करेंगे.
जंबूरी मैदान में रोपे जाएंगे 30 हजार पौधे
राजधानी भोपाल में 3 लाख पौधे लगाए जाएंगे, जिनमें से सबसे ज्यादा 30 हजार पौधे जंबूरी मैदान में रोपे जाएंगे. जंबूरी तक करीब 200 बसों से 25 हजार लोगों को पौधरोपण के लिए लाया जाएगा.
वन विभाग द्वारा भोपाल में 9 लाख पौधे रोपे जाएंगे, जबकि जिला पंचायत द्वारा 1.20 लाख और नगर निगम द्वारा 1.20 हजार पौधे लगाए जाएंगे. पौधरोपण के बाद लोग अपनी फोटो 'मेरी लाइफ पोर्टल' में भी अपलोड कर सकते हैं.
पौधों को बचाने के लिए बनाए गए नोडल अफसर
निगम की ओर से भोपाल शहर में लगाए जा रहे पौधे की सुरक्षा और सिंचाई के लिए प्लान बनाया है. इस अभियान के तहत जंबूरी मैदान में 30 हजार पौधों के लिए तार फेंसिंग की जाएगी.अन्य क्षेत्रों में ट्री गार्ड लगाए जाएंगे. पौधों की सुरक्षा और समय पर पानी दिया जा सके इसके लिए नोडल अधिकारी बनाए गए हैं.
ये भी पढ़े: कहीं तेज तो कहीं हल्की... मध्य प्रदेश में आज भी बरसेंगे बदरा, IMD ने जारी किया भारी बारिश का अलर्ट