Eid 2025: एमपी में धूमधाम से मनाई गई ईद, अमन-शांति और तरक्की की मांगी दुआ

Eid-ul-Fitr in MP: एमपी समेत पूरे देश में ईद को लेकर भाईचारा देखने को मिला. लोगों ने अपने-अपने अंदाज में अपनों को ईद की बधाई दी. साथ ही, अपनों की सलामती, अमन और बरक्कत की दुआ मांगी. कई जिलों में खास नजारा देखने को मिला. आइए आपको इसके बारे में विस्तार से जानकारी देते हैं.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins

EID 2025: एमपी से सामने आई ईद की शानदार तस्वीरें

Eid-ul-Fitr Photos: एक माह के रमजान के रोजे के बाद सोमवार को देशभर में ईद-उल-फितर का त्योहार धूमधाम से मनाया गया. देश की मस्जिदों और ईदगाहों में करोड़ों की संख्या में मुस्लिम धर्मावलंबियों ने ईद की नमाज अदा की. इस मौके पर लोगों ने एक-दूसरे के गले लगकर उन्हें ईद की शुभकामना दी. ईद को लेकर मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के रीवा (Rewa), नीमच, नरसिंहपुर और देवास (Dewas) जिले से खास तस्वीरें सामने आई हैं. ईद के खास मौके पर लोग एक-दूसरे को नमाज के बाद ईदी देते हुए भी नजर आए.

रीवा में बच्चों ने दिया भाईचारे का प्रतीक

मुसलमान ने एक साथ देश की तरक्की की दुआ की

रीवा की 22 मस्जिदों में ईद की नमाज अदा की गई. सोमवार की सुबह 8 बजे ईदगाह पहुंचकर हजारों मुसलमानों ने एक साथ देश की तरक्की, अमन और भाईचारा बनाए रखने की दुआ के साथ ईद की नमाज अदा की. इस दौरान सबने एक-दूसरे से गले मिलकर बधाइयां दी. बच्चों को बेसब्री से इंतजार था ईद की नमाज का क्योंकि ईद के बाद उन्हें ईदी जो मिलनी थी.

Advertisement

नीमच में मुसलमानों ने पड़ी ईद की नमाज

मीठी ईद पर नीमच में दिखा भाईचारा

नीमच में भी ईद का त्योहार उत्साह और उमंग के साथ मनाया गया. शहर के ईदगाह पर हजारों की संख्या में लोग नमाज के लिए पहुंचे. नमाज के बाद सभी ने एक-दूसरे को गले लगाकर मुबारकबाद दी. मीठी ईद के नाम से भी जाने जाने वाले इस त्योहार का विशेष महत्व है. माहे रमजान को इबादत का महीना माना जाता है. इस दौरान मुस्लिम समुदाय के लोग एक माह तक रोजे रखते हैं और इबादत करते हैं.

Advertisement

नरसिंहपुर में धूमधाम से मनाई गई ईद

नरसिंहपुर के जामा मस्जिद में खास नमाज

नरसिंहपुर जिले के सभी ईदगाहों और मस्जिदों में सोमवार को ईद-उल-फितर की नमाज अदा की गई. इस मौके पर मुस्लिम समाज के लोगों ने एक महीने के रोजे के बाद ईद की खुशियां मनाई और अल्लाह से अमन-शांति, भाईचारे और देश की तरक्की के लिए दुआ मांगी. जामा मस्जिद के पेश इमाम हाफिज जहीद ने बताया कि ईद के दिन नमाज अदा करने के बाद सभी ने अल्लाह से अपनी दुआओं की कबूलियत की फरियाद की.

Advertisement

देवास में लोगों ने अपनों को दी ईदी

ये भी पढ़ें :- Naxal Encounter: 25 लाख इनामी माओवादी रेणुका उर्फ बानु ढेर, बरामद हुआ INSAS राइफल

नए कपड़े पहन घर से बाहर निकले मुस्लिम भाई

देवास जिले के बढ़िया मांडू गांव में भी उल्लास के साथ ईद का त्योहार मनाया गया. अल सुबह से ही मुस्लिम भाइयों में खुशी की लहर देखने को मिली. सुबह से ही मुस्लिम भाई नए कपड़ों में नजर आने लगे एवं ईद की नमाज के लिए ईदगाह में जाने की तैयारी में झूठ गए. गांव के सभी मुस्लिम समाज के लोग एकत्रित होकर ईदगाह पर पहुंचे और ईद की नमाज सुबह 9 बजे अदा की गई.

ये भी पढ़ें :- MP Weather Update: तेज बारिश और ओले के साथ हो सकती है अप्रैल की शुरुआत, जानें-कैसा रहेगा एमपी में अगले कुछ दिनों तक मौसम

Topics mentioned in this article